भोपाल (कपिल देव श्रीवास्तव): भोपाल रेलवे स्टेशन पर अमानक खाद्य सामाग्री बेची जा रही है। पैक बंद पुड़ी के पैकेड पर न तो स्टॉल संचालक या विक्रेता कंपनी का नाम है और न ही एक्सपायरी डेट लिखी जा रही है। ऐसी खाद्य सामाग्री यात्रियों के लिए घातक साबित हो सकती हैं।
हरिभूमि समाचार पत्र में प्राथमिकता से खबर को प्रकाशित किया था, जिसके बाद भोपाल रेल मंडल प्रशासन जागा। रेलवे अधिकारियों ने भोपाल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्टॉलों पर बासी समोसा कचोरी समेत अन्य खाद्य सामग्री यात्रियों को बेची जा रही थी। अधिकारियों ने खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ नष्ट करवाए।
यात्रियों को रहना होगा जागरूक
रेलवे स्टेशन में यात्रा के दौरान नाश्ता या खाना खाने वाले यात्रियों को जागरूक रहने की जरुरत है। दरअसल कई स्टेशनों पर लगे स्टालों पर बासी खाना बेचने के मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगे स्टालों में बिना पैकिंग डेट और रेट खाद्य सामग्री बेचने के साथ पोहा, इडली, उपमा, बिरयानी, समोसा, ढोकला, कचौरी, ऑमलेट, आलू पराठा और भाजी वड़ा जैसे नाश्ते बासी बेचे जा रहे हैं। लगातार शिकायत के बाद यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर एक विशेष औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।
इसे भी पढ़ें: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय: पारंपरिक भील जायके का लुत्फ उठाएंगे दर्शक, इसमें सेहत का खजाना
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) एके खरे, सहायक मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक फईम उद्दीन और कैटरिंग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।
नष्ट करवाई खाद्य सामग्री
अभियान के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन पर मौजूद कैटरिंग स्टालों से खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ जब्त किए गए। जब्त सामग्री में बासी, समाप्ति तिथि पार किए हुए और अनियमित ढंग से संग्रहित खाद्य पदार्थ शामिल थे, जिनसे यात्रियों के स्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो सकता था। 8 से 10 स्टालों से जब्त किए गए खाद्य पदार्थों में पोहा, इडली, उपमा, बिरयानी, समोसा, ढोकला, कचौरी, ऑमलेट, आलू पराठा और भाजी वड़ा जैसे नाश्ते शामिल थे। निरीक्षण के दौरान अन्य खाद्य सामग्री भी पकड़ी गई। सभी जब्त खाद्य पदार्थों को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक की निगरानी में नष्ट कर दिया गया।
गुणवत्तापूर्ण भोजन हमारी प्राथमिकता
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। खाद्य सुरक्षा में लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान रेलवे द्वारा यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे सतत प्रयासों का हिस्सा है।