Jitu Patwari Video Amarkantak: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इन दिनों महाकौशल और विंध्य क्षेत्र के दौरे पर हैं। बुधवार (12 फरवरी) को उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथी के नीचे से बुरी तरफ फंस जाते हैं। वीडियो अमरकंटक स्थित नर्मदा उद्गम स्थल का है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। 

दरअसल, अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित मंदिर स्थित हाथी के नीचे से निकलने की प्रथा है। मान्यता है, जो व्यक्ति हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल जाता है, उसके सभी क्लेश दूर हो जाते हैं और मनोकामना भी पूरी हो जाती है। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलने की कोशिश करते हैं, लेकिन बुरी तरह से फंस जाते हैं। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद वह प्रतिमा के नीचे से निकल जाते हैं। 

नर्मदा कॉरिडोर पर सवाल, CM मोहन को चुनौती 

  • जीतू पटवारी ने X पर घटना का वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री मोहन यादव को चुनौती दी है। कहा, मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि अगली बार जब भी अमरकंटक आएं, हाथी प्रतिमा के नीचे से निकल कर दिखाएं। 
  • इस दौरान उन्होंने मां नर्मदा कॉरिडोर पर सवाल उठाए। कहा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने दो साल पहले 100 करोड़ से अमरकंटक में मां नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। मोहन सरकार बताएगी कि इस निर्णय पर कितना काम हुआ? बीजेपी धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने का अपराध कब तक करती रहेगी?