MP News:  मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आडियो टेप की चर्चा पार्टी नेताओं के बीच जोरों से हो रही है। पटवारी के 2 आडियो टेप को लेकर यह कहा जा रहा है कि पार्टी आलाकमान जल्द ही कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। आडियो को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि पटवारी ने चुनाव के दौरान इंदौर के पार्टी के उम्मीदवार का लेकर कुछ बयान दिए थे।

आडियो में क्या क्या बातें
जीतू पटवारी के हालांकि इस आडियो में क्या क्या बातें हुईं है इस पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि पटवारी का एक और आडियो प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर सामने आया है। इन दोनों आडियो में पार्टी के लिए सकारात्मक या नकारात्मक बातों को लेकर क्या बातें हो रही हैं, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

नकारात्मक बातें
जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दोनों आडियो पार्टी आलाकमान को दिया गया है। जिस पर चर्चा के करते हुए सीनियर नेता कुछ बड़ा निर्णय प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर ले सकते हैं। आडियो को लेकर अब तक यह माना जा रहा है कि इसमें पार्टी और नेताओं को लेकर नकारात्मक बातें सामने आई हैं।
  
चुनाव में एक भी सीट नहीं जीती
जीतू पटवारी के कांग्रेस पार्टी में पद को लेकर और लोकसभा के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने के मुद्दे पर प्रदेश में पार्टी के कई बड़े नेताओं की नाराजगी भी सामने आ चुकी है। पार्टी के कुछ बडे नेताओं ने पटवारी के पार्टी के काम को लेकर सवाल भी खड़ा किया है और उन्हें पदभार से मुक्त करने की मांग आलाकमान से कही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पार्टी के प्रभारी नेता जितेंद्र सिंह से भी उनके अब बहुत अच्छे संबंध नहीं होने की जानकारी भी सामने आ रही है।