Religion: रविवार 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या मनाई जा रही है। इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण के अलावा शहर में कई धार्मिक और सामाजिक संगठन द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपे जाएंगे। मां चामुंडा दरबार के पुजारी पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि श्रावण मास की अमावस्या 4 अगस्त को विशेष बागों में मनाई जाएगी। इस दिन श्रीवत्स योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, सिद्धि योग और पुष्प नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, इसलिए यह विशेष फलदाई रहेगी।

इस दिन के अधिपति विष्णु भगवान हैं, इसलिए इस दिन पीपल और बरगद का पौधा अवश्य रोपें। पितृ दोष की शांति के लिए शाम को पीपल के पेड़ के पास दीप प्रज्वलित करें। हरियाली अमावस्या के दिन पौधे लगाने और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। इस बार हरियाली अमावस्या का पर्व सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग के विशेष संयोग में मनेगा। उन्होंने बताया कि अमावस्या पर पितरों के निमित्त तर्पण और दान-पुण्य से परिवार में सुख-समृद्धि आती है।

पौधरोपण कर संकल्प
भोपाल में स्थित पंचमुखी श्री जनक मंदिर में मजार नेता सुरेश श्याम, प्रेम नावर, दिनेश आहुमतुनकर सहित के लोगों के द्वारा अभियान के तहत पौधरोपण किया। सूरतविक मंदिर परिसर में सराय और नीम के पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। हमें जीवन के लिए ऑक्सीजन खाने के लिए फल और में देते हैं। धरा को हरा भरा की एवं जीवन को बचाने के लिए सबकी पौधारोपण का संकल्प लेते हुए एक बेहतर रास्ते पर लाना चाहिए।

पुष्य नक्षत्र में कलश स्थापना
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में के देवकों नगर करोद में पांच अगस्त से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को पुष्प नक्षत्र के अवसर पर शिव महापुराण कथा की कलश स्थापना की जाएगी। कथा वाचक पं सुशील महाराज ने बताया कि कलश स्थापना रविवार सुबह 10 बजे से 11.50 बजे के बीच लाभ और अमृत की चौघड़िया में की जाएगी। पं सुशील महाराज ने बताया कि 11.55 मिनट पर व्यतिपात योग लग जाएगा। 5 अगस्त को 11.37 मिनट तक रहेगा। इसलिए 11.50 बजे के पहले श्री शिव महापुराण कथा की घट स्थापना करवाई जाएगी।

यह एक अनोखा संयोग है, क्योंकि चार अगस्त को हरियाली अमावस्या है। हरियाली अमावस्या के साथ ही एक चजकर तैतालीस मिनट तक पुष्य नक्षत्र है। श्री शिव महापुराण कथा को घट स्थापना हरियाली अमावस्या को कृष्ण पक्ष को पुष्य नक्षत्र में लाभ और अमृत की चौकीच्या में होगा। सुशील महाराज ने बताया कि पांच अगस्त से रोजाना सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। कथा के आयोजक श्यामसुंदर शर्मा और लोचन शर्मा यहेंगे।

पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक
भोपाल शहर में सब हराभरा देखने को मिल रहा है।  शिवालों में महिलाओं की लंबी कतारें लगा रही है। धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला चल रहा है। एकजुट होकर महिलाएं पर्थिव शिवलिंग तैयार करते हुए रुद्राभिषेक कर रही हैं।