MP New: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शराब पार्टी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। इसमें कुछ कर्मचारी तहसील की छत पर जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। घटना मेहगांव तहसील की है। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
वायरल वीडियो दिवाली के आसपास का बताया जा रह है। इसमें मेहगांव तहसील के 4-7 कर्मचारी नवीन भवन की छत बैठकर शराब पार्टी कर रहे हैं। उनके आसपास नमकीन का पैकेट और पानी की बोतल भी दिख रही है। वीडियो सामने आते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।
वीडियो देखें
SDM बोले-करेंगे सख्त कार्रवाई
मेहगांव एसडीएम नवनीत शर्मा ने बताया कि वीडियो की जानकारी मिली है। मामले जांच करवा रहे हैं, जो भी कर्मचारी वीडियो में दिख रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: सागर, खरगोन, गुना और शहडोल विवि को सौगात, भवन निर्माण के लिए मिले 495 करोड़
रिश्वतेखोरी के लिए बदनाम है कार्यालय
स्थानीय लोगों ने बताया, मेहगांव तहसील के कर्मचारी रिश्वतेखोरी के लिए बदनाम हैं। बिना घूस दिए यहां कोई काम नहीं होता। कार्यालय की छत पर दिन दहाड़े शराबखोरी की यह घटना उनके गैर जिम्मेदाराना रवैया को दर्शाती है।