Bhopal Digital OPD seva: मध्य प्रदेश में चिकित्सीय परामर्श और हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल में अब घंटों इंतजार से राहत मिलेगी। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने भोपाल की 4 अस्पतालों में डिजिटल ओपीडी सेवा (Digital OPD Seva) शुरू की है। इसकी मदद से मरीज घर बैठे कॉल कर डॉक्टर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। ब्लड टेस्ट सहित अन्य जांचों के लिए भी कॉल कर सकते हैं।    

इन अस्पातलों में डिजिटल ओपीडी 
डिजिटल ओपीडी की सेवा भोपाल की जेपी अस्पताल, बैरागढ़, कोलार और गोविंदपुरा सिविल अस्पताल में शुरू की गई है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 1800-233-2085 जारी किया है। मरीज इस नंबर पर कॉल कर डॉक्टर और ब्लड जांच के लिए टेक्नीशियन की अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। 

QR कोड से बनेगी आभा आईडी 
भोपाल के इन चारों अस्पतालों में क्यूआर कोड भी लगाए गए हैं। QR कोड स्कैन करते ही मरीज की आभा आईडी बन जाएगी। जिसके बाद वह ओपीडी काउंटर से सीधे टोकन और पर्चा बनवा लेगा। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट में आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसलिए हेल्पलाइन पर कॉल करते समय आधार कॉर्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज साथ रखें।   

यह भी पढ़ें: घर में सोलर प्लांट लगाकर हर माह करें मोटी कमाई, सरकार दे रही छूट; जानें क्या है PM कुसुम योजना

सोनोग्राफी, एक्सरे सहित यह जांचें 
भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जल्द ही डिजिटल ओपीडी सेवा (Digital OPD Seva) भोपाल की अन्य अस्पतालों में भी शुरू की जाएगी। डिजिटल ओपीडी (Digital OPD) के हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) की मदद से एक्स-रे, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, ब्लड टेस्ट और पेशब जांच के लिए अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: 1 दिन में मिलेगी बिल्डिंग की परमिशन, राजस्व विभाग की NOC मिलना हुआ आसान 

सीहोर में शुरू हुई थी डिजिटल ओपीडी 
डिजिटल ओपीडी (Digital OPD) सेवा भोपाल और सीहोर जिले में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर जुलाई में शुरू की गई थी। जिसके बेहतर रिजल्ट को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल के अन्य अस्पतालों में भी यह सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। शुरुआत में डॉक्टर के अप्वाइंटमेंट सहित 4 प्रकार की जांचों को जोड़ा गया है। जल्द ही इसका और विस्तार किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: बिग बॉस प्रतिभागी ईशा सिंह के बर्थडे पर राजधानी में धूम, फैंस ने मांगे 'भोपाल की बेटी' के लिए वोट