Logo
Bhopal News: GG फ्लाईओवर को लेकर भोपालवासियों का इंतजार खत्म होने वाला है। इसकी आखिरी टेस्टिंग सफल रही।

भोपाल (आनंद सक्सेना): गणेश मंदिर से लेकर गायत्री मंदिर तक बने हुए जीजी फ्लाई ओवर का लोकार्पण 26 दिसंबर को होगा। मैनिट व ट्रैफिक पुलिस के द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार फ्लाईओवर के दोनों तरफ सुधार कार्य किए गए। इसके बाद मैनिट और ट्रैफिक पुलिस के साथ अंतिम निरीक्षण कर लोकार्पण की तारीख तय की गई। लोकार्पण के साथ ही फ्लाईओवर पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा, जिससे गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक ट्रैफिक और सवा लाख से ज्यादा लोगों को काफी राहत मिलेगी।

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, अंतिम टेस्टिंग के लिए एमपी नगर थाने के सामने अस्थाई रोटरी बनाकर सिग्नल बंद कर दो हफ्ते का ट्रायल, हाट बाजार से आने वाले वाहनों के लिए किया गया। इस ट्रायल में यह बात सामने आई कि रोटरी बनाने से ट्रैफिक पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।  

प्रोफेसर विशेषज्ञ सिद्धार्थ रोकड़े के अनुसार, गणेश मंदिर की तरफ का रास्ता बंद करने के साथ कई सुझाव दिए थे, जिस पर पीडब्ल्यूडी ने अमल कर लिया। इन सुझावों के अनुसार अगर अभी ध्यान नहीं दिया जाता तो भोपाल हाट और गणेश मंदिर की तरफ रोजाना वाहन टकराते। इन सुझावों के बाद ही गणेश मंदिर की तरफ का रास्ता पहले ही बंद कर दिया गया था। जबकि अरेरा हिल्स पर भोपाल हाट की तरफ आने जाने वाले वाहन भी दुर्घटना का शिकार होते। 

इसे भी पढ़ें: सामाजिक कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दी जान; घर पर मिला सुसाइड नोट

मैनिट के अनुसार, भोपाल हाट की तरफ का सुरक्षित ट्रैफिक के मानकों को लेकर जांच की गई थी। भोपाल हाट की तरफ से चौराहे की तरफ जाने वाले ट्रैफिक और ब्रिज से नीचे की तरफ आने वाले वाहन चालक सुरक्षित कैसे चल सकेंगे। इसकी जांच की गई थी। अरेरा हिल्स वाले चौराहे पर 5 रास्ते निकल रहे हैं। ऐसे में 5 रास्तों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक सिग्नल लगा पाना ट्रैफिक पुलिस के लिए आसान नहीं होगा। इसको ध्यान में रखकर फिलहाल चौराहे पर बड़ी रोटरी बनाई जाएगी। साथ ही भोपाल हाट की तरफ से आने वाले ट्रैफिक और ब्रिज से नीचे उतरने वाले ट्रैफिक के लिए अलग-अलग सिग्नल लगाने की भी तैयारी है।

इसे भी पढ़ें: Bhopal Weather: भोपाल में ठंड का सितम, 5 दिन में 7 डिग्री लुढ़का पारा; राजधानी में बदला स्कूलों का समय 

डिवाइडर बना अड़ंगा
गणेश मंदिर की तरफ की साइट अब क्लियर हो चुकी है। यहां भी ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित यातायात मानकों के तहत बीच में डिवाइडर बनाने के लिए कहा था। पीडब्ल्यूडी ने डिवाइडर बनाकर गणेश मंदिर की तरफ से जो वाहन चालक अरेरा कॉलोनी की तरफ मुड़ जाते थे। वह अब 100 मीटर दूरी से यानी वीर सावरकर सेतु का पूरा चक्कर लगाने के बाद हबीबगंज अंडरब्रिज से होकर अरेरा कॉलोनी की तरफ पहुंच पाते हैं।

5379487