भोपाल (आनंद सक्सेना): नगर निगम का डॉग स्क्वॉड कई बार शिकायत करने के बाद भी आवारा कुत्तों को पकड़ने नहीं आता है। कई बार दवाब बनाने के बाद अगर कुत्ते पकड़कर भी ले गया तो दूसरे मोहल्ले में छोड़ देता है। 

बुधवारा स्थित हाथी खाना इलाके में रविवार को सुबह नगर निगम का डॉग स्क्वॉड वाहन आया और करीब एक दर्जन आवारा कुत्तों को छोड़कर चला गया। यह मामला रविवार सुबह का है। कुत्ते उतारने का CCTV वीडियो सामने आया है। 7 मिनट के इस वीडियो में ट्रक से एक दर्जन से अधिक कुत्तों को उतारा गया। इलाके के लोगों का कहना है कि यह गाड़ी लगातार ऐसा कर रही है। 

डॉग स्क्वॉड का कहना है कि आवारा कुत्तों को पकड़कर रखने की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए जिस मोहल्ले से नसबंदी के लिए कुत्तों का पकड़ा जाता है। उसी मोहल्ले में छोड़ना होता है। यह हो सकता है कि गलती से एक मोहल्ले के आवारा कुत्ते दूसरे मोहल्ले में छोड़ दिए हों।

रहवासियों के अनुसार, भोईपुरा हाथी खाना से बुधवारा चौराहे तक 200 से 250 कुत्ते हैं। इसके बाद भी दूसरे मोहल्ले के आवारा कुत्तों को यहां लाकर छोड़ा जा रहा है। अब हालत यह हो गई है कि यह घरों में भी आ जाते हैं।

एनिमल एक्टिविस्ट स्वाति गौरव ने बताया कि इस तरह से एक इलाकों से दूसरे इलाकों में डॉग्स को छोड़ना गलत है, क्योंकि इसमें वैक्सीनेट और नॉन वैक्सीनेट डॉग्स एक-दूसरे के प्रति आक्रामक हो जाते हैं।

जहां से उठाया जाता है, उन्हें वहीं छोड़ते हैं
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी राजीव सक्सेना ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है। जहां से जिस डॉग को उठाया जाता है। वहीं छोड़ा जाता है।