भोपाल (आनंद सक्सेना)। राजधानी के फेमस मार्केट एरिया न्यू मार्केट में गुरुवार को नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में बड़ी कार्रवाई की गई। विवाद की संभावना को देखते हुए इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। मार्केट के अंदर और बाहर कॉरिडोर में हॉकर्स ने अवैध तरीके से दुकानें लगा रखी थीं। नगर निगम ने यहां से 6 ट्रक सामान जब्त किया। वहीं दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दुकानों के बाहर सामान न रखें, वरना जब्त कर लेंगे। कार्रवाई के दौरान कई बार हॉकर्स और निगम कर्मी आमने सामने आ गए। इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करीब 6 घंटे तक चलती रही।

अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान पुलिस-प्रशासन का अमला

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, दोपहर 12 बजे से पहले कार्रवाई शुरू की गई थी, जो शाम तक चलती रही। कई दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध भी जताया, लेकिन निगम की सख्ती के आगे उनके एक न चली। निगम अमले ने दुकानों के सामने लगाए गए अस्थायी हैंगर, बोर्ड, पन्नियां भी खुलवाई। 

इसे भी पढ़ें: MP में भीषण हादसा: दतिया में किले की दीवार ढहने से 7 की मौत, 5 एक ही परिवार के सदस्य

बड़ी मात्रा में ठेले और स्टैंड के साथ टेबल भी जब्त
निगम अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण हटाते समय जो सामान जब्त किया गया। हॉकर्स के स्टॉल, ठेले, टेबल, स्टैंड, अस्थायी रूप से दुकानों के सामने लगा रखे हैं। यह सामग्री 6 ट्रकों में भरकर ले जाई गई। कई दुकानदार ऐसे थे, जिनकी दुकान का सामान बाहर रखा था। इससे फुटपॉथ से लोग नहीं निकल पा रहे थे। यह सामान भी सख्ती के साथ हटाया गया। सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है।

न्यू मार्केट में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान मुस्तैद रहा प्रशासन

निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने न्यू मार्केट क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अवैध रूप से हॉकर्स द्वारा लगाए गए स्टॉलों के अतिक्रमण हटाए। निगम अमले ने न्यू मार्केट में दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर रखने के लिए दुकानदारों को समझाइश दी। दुकानों के सामने निर्धारित सीमा के अंदर सामान रखवाया।