Logo
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों में से कुल 150 विद्यार्थियों का नि:शुल्क कोचिंग के लिए चयन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले आवेदकों की कक्षाएं कॉलेज में सुबह 8 से 10 बजे के बीच लगेंगी।

संजीव सक्सेना, भोपाल। राजधानी के पीएम श्री कॉलेज शासकीय हमीदिया महाविद्यालय में शनिवार को टीचर्स पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज के विद्यार्थियों से कई बिंदुओं पर चर्चा की। इनमें कॉलेज ड्रेस और कक्षा में उपस्थिति पर फोकस रहा। कॉलेज में आगामी दिनों में शुरू होने वाली यूपीएससी, एमपीपीएससी प्रवेश परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग की प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है। इसकी तैयारी को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। ध्यान रहे कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद नि:शुल्क कोचिंग शासकीय हमीदिया आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में शुरू की जा रही है।

400 के करीब अभिभावक पहुंचे
कॉलेज की प्राचार्य डाण् पुष्पलता चौकसे ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार साल में कम से कम दो बार पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया जाना है। शनिवार को इसी तारतम्य में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग की गई। इसमें मुख्य रुप से कॉलेज में जो छात्र ड्रेस कोड में नहीं आते हैं, उनके अभिभावकों को जानकारी दी गई। कॉलेज में नियमों का पालन करने के साथ ही अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने पर भी जोर दिया गया। इस दौरान अभिभावकों को बताया गया कि छात्र की कक्षा में उसकी 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इसके बिना विद्यार्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकेगा। मीटिंग में अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी अभिभावकों से चर्चा की गई है।

ये भी पढ़ें: भोपाल: IHM में ‘स्पाइस एंड स्वीट हार्मनी’ केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन, छात्रों के कार्य से प्रभावित हुए लोग

प्रवेश परीक्षा
प्राचार्य डॉ. पुष्पलता चौकसे ने बताया कि रविवार को कॉलेज में नि:शुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। यूपीएससी, एमपीपीएससी की प्रवेश परीक्षा के लिए इस कोचिंग में विद्यार्थियों को निशुल्क रुप से तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए कुल 998 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह परीक्षार्थी रविवार को प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 से 1 बजे के बीच होगी।

150 को किया जाएगा फाइनल
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों में से कुल 150 विद्यार्थियों का नि:शुल्क कोचिंग के लिए चयन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले आवेदकों की कक्षाएं कॉलेज में सुबह 8 से 10 बजे के बीच लगेंगी।

5379487