वहीद खान, भोपाल: राजधानी भोपाल की प्रॉपर्टी के पिछली बार रिकार्ड तोड़ दाम बढ़ाने के बाद पंजीयन विभाग ने इस बार भी रेट बढ़ाने की तैयारी शुरु कर दी है। जिसके तहत 1253 लोकेशनों को निकाला गया है, जहां पर वर्तमान कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दामों में रजिस्ट्री कराई गई है। जिसमें कई ऐसी लोकेशन भी शामिल हैं, जहां पर दोगुना तक अधिक रेट में रजिस्ट्रियां कराई गई हैं। 

भोपाल के कांहासैया, नीलबड़, जाटखेड़ी, कजलीखेड़ा, लांबाखेड़ा-बैरसिया रोड की तरफ की गई पड़ताल के बाद कुछ लोकेशन पर दोगुना दर पर भी रजिस्ट्री होना सामने आया है। यहां दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनी पिछले कुछ माह में काटी गईं हैं, जिनमें रजिस्ट्री हो रही हैं। ऐसे में यहां की लोकेशनों को भी गाइडलाइन के प्रस्ताव में शामिल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जमीन का सीमांकन के दौरान हंगामा, गुस्साए किसानों ने स्पेशल डीजी शैलेश सिंह के वाहन पर किया पथराव

एक अप्रैल से लागू होगा नई प्रापर्टी का रेट
एक अप्रैल से लागू होने वाली प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन में इस बार जमीनों के रेट बढ़ाने के प्रस्ताव में मेट्रो के रूट का खास ध्यान रखा जा रहा है। सर्वे करने से पहले नौ वार्डों में फैले मेट्रो के एम्स से करोंद तक के रूट पर प्रॉपर्टी रेट बढ़ाने के लिए नए सिरे से सर्वे होगा। जिससे यहां नए निर्माणों के आधार पर रेट तय किए जा सकें। नए साल में मेट्रो रूट का काम और तेज गति से होगा, पुल बोगदा से आगे लगी आरा मशीनों को यहां से शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद ये रूट करोंद तक जाएगा। एम्स से सुभाष नगर तक 6.22 किमी रूट पर काम चल रहा है।