Bhopal News in Brief, 12 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली 
राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा क्षेत्रों में रविवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। कृषि उपज मंडी करोंद और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। रेतघाट चौकी, तल्या, चार बत्ती चौराहा, बुधवारा, मच्छली बाजार, इतवारा, बैंड मास्टर चौराहा, काली मंदिर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। निशात पुरा, आरिफ नगर, टीलाजमालपुरा, राजीव नगर, इंद्रा नगर, सजदा नगर, महापुर निवास, कोहेफिजा और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती होगी। रतनपुर, नरेला हनुमंत और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। 

आरजीपीवी: PHD प्रवेश परीक्षा के लिए 976 छात्रों ने किया आवेदन
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए 976 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। 756 पूर्व में आवेदन कर चुके थे। वर्तमान में करीब 220 आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जनवरी को ऑफलाइन किया जाएगा। यह परीक्षा यूटीडी सहित सात कालेजों की 17 ब्रांच की 645 पीएचडी की सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 16 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद विद्यार्थी 20 और 21 जनवरी को होने वाली परीक्षा में सीधे प्रवेश ले सकेंगे। इससे पहले आरजीपीवी ने ऑनलाइन परीक्षा ढाई साल पहले अक्टूबर 2022 में आयोजित कराई थी। 

रविन्द्र भवन में लोहड़ी उत्सव आज, गायक मेंहदी देंगे प्रस्तुति
लोहड़ी के उपलक्ष्य में रविन्द्र भवन में रविवार को शाम 6 बजे से लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भांगड़ा, गिद्दा, गतका सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम रात तक चलेगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक जोगिंदर मेंहदी लाइव गायन की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। आयोजन समिति ने बताया कि समाज के लोगों को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़े रखने कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 12 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

कंकाली मंदिर में विशाल चुनरी यात्रा आज
राजधानी भोपाल के सतनामी नगर में 12 जनवरी को विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विशाल चुनरी यात्रा सुबह 9 बजे निजी स्कूल के सतनामी नगर पर स्थित हनुमान मंदिर सोनागिरी से प्रारंभ होगी। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मां कंकाली मंदिर गुदावल पर चुनरी यात्रा का समापन होगा। इस आयोजन में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने भी चुनरी यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

हिंदू उत्सव समिति कल से शुरू करेगी सदस्यता अभियान 
चुनाव की तिथि घोषित होने के पहले हिंदू उत्सव समिति की ओर से नवीन सदस्यता अभियान की शुरुआत की जा रही है। आजीवन सदस्यों के लिए सदस्यता अभियान 13 से 19 जनवरी तक चलाया जाएगा। हिंदू उत्सव समिति की नवीन सदस्यता 13 से 19 जनवरी तक सकल हिन्दू समाज के लोग समिति आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के लिए आवेदन भर सकेंगे। नवीन सदस्य आवेदन पत्र शुल्क 250 और आजीवन सदस्यता शुल्क 500 रुपए निर्धारित की गई। आवेदन पत्र समिति के श्रीराम मंदिर गुरु बख्श की तलैया, हमीदिया रोड स्थित कार्यालय से सुबह 11 बजे से तीन बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे।

द ग्रैंड म्यूजिकल क्लोजिंग सेरेमनी आज
विद्यार्थी केयर फाउंडेशन की ओर से जैन समाज के डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 12 जनवरी तक अंकुर मैदान में किया गया। 12 जनवरी की शाम द ग्रैंड म्यूजिकल क्लोजिंग सेरेमनी अंकुर मैदान में 12 जनवरी को शाम 6 बजे आयोजित की जा रही है। इसमें कई अतिथि उपस्थित होंगे। दर्शकों के लिए भी लक्की ड्रॉ कूपन रखा गया है, जिसमें कई उपहार वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सिद्धार्थ जैन और आयुष जैन बांगा ने दी। 

विद्युत कर्मचारी आज प्रदर्शन कर निकालेंगे रैली
भर्ती विज्ञापन में संशोधन , श्रम कानून के तहत मिलने वाले अधिकार सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत कंपनियों के कर्मचारी रविवार को प्रदर्शन करेंगे। मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ ग्वालियर की ओर से यह प्रदर्शन तुलसी नगर स्थित आंबेडकर जयंती मैदान में किया जाएगा।  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एलके दुबे ने बताया कि विद्युत विभाग के संविदा आऊटसोर्स कर्मचारी कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। ऊर्जा विभाग द्वारा 9 दिसंबर 2024 को भर्ती विज्ञापन जारी किया गया, जिसमें न तो संविदा कर्मचारियों और आऊटसोर्स कर्मचारियों को कोई आरक्षण दिया गया और न ही अतिरिक्त अंक दिए गए। इन्हीं मांगों को लेकर रविवार को कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे और ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौपेंगे।

20वीं 'ब्लाइंड चैलेंज कार रैली' आज
भोपाल के लोगों के लिए अलग तरह की कार रैली का आयोजन 12 जनवरी को किया जा रहा है। इसमें दृष्टिबाधित नेवीगेटर कार चालक को रास्ता बताएंगे। नेवीगेटर ब्रेल लिपि में लिखी गई रूट  मैप बुक पढ़कर कार चालक को रास्ता बताएंगे। इस बार की ब्लाइंड चैलेंज कार रैली को 'हमसफर' नाम दिया है। रैली में रफ्तार से नहीं बल्कि नियंत्रित गति से व सही रास्ते पर चलकर ही मंजिल पर पहुंचा जा सकेगा, जिसमें ज्यादा धीमें या ज्यादा तेज चलने पर पेनाल्टी लगेगी। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। सही समय व सही रास्ते पर मंजि़ल तय करने वाले प्रथम तीन कार चालक व नेवीगेटर को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।