Bhopal News in Brief, 13 January : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी 
राजधानी भोपाल के 35 से ज्यादा क्षेत्रों में सोमवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। बाग मुगालिया बस्ती, 16 एकड़, जाटखेड़ी और निकटतम क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। चक्की चौराहा, अंजली कॉम्प्लेक्स, कांजी हाउस, महाराष्ट्र भवन, प्लेटिनम प्लाजा कमर्शियल- आवासीय ब्लॉक और आसपास क्षेत्र में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक टिन शेड, राम मंदिर, कमला नेहरू स्कूल, एपेक्स बैंक और आसपास क्षेत्र में लाइट नहीं रहेगी।

इन इलाकों में भी बिजली कटौती 
सीटीओ, मॉडल स्कूल, साउथ टीटी नगर, न्यू मार्केट और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती होगी। भारती टेलीनेट, हाउसिंग बोर्ड सेंटर पॉइंट, भारती टेलीवेंचर, सेंटर पॉइंट और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लाइट गुल रहेगी। निज़ामुद्दीन कॉलोनी, सागर एस्टेट, सुख सागर कॉलोनी, सचितानंद नगर, कमला नगर, ख्वाजा कॉलोनी, राजीव नगर ए-सेक्टर और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। 

PHD प्रवेश परीक्षा 20 और 21 जनवरी को 
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) की PHD प्रवेश परीक्षा के लिए 976 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। 756 पूर्व में आवेदन कर चुके थे। वर्तमान में 220 आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जनवरी को ऑफलाइन किया जाएगा। यह परीक्षा यूटीडी सहित सात कालेजों की 17 ब्रांच की 645 पीएचडी की सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 16 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद विद्यार्थी 20 और 21 जनवरी को होने वाली परीक्षा में सीधे प्रवेश ले सकेंगे।

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के सिरस और वनस्थली निवाई स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के चलते, दिनांक 13 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का संचालन भोपाल स्टेशन से निरस्त रहेगा। जिन यात्रियों ने इस ट्रेन में रिजर्वेशन करवाया था उन्हें टिकट का पैसा रिफंड किया जाएगा। 

बीयू में तैयार हो रही आधुनिक कंप्यूटर प्रयोगशाला
भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) में जल्द डिजिटल मूल्यांकन होगा। इस प्रणाली के तहत उत्तरपुस्तिकाओं को स्कैन करके मूल्यांकनकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे मूल्यांकन का कार्य तेज़ और पारदर्शी होगा। बीयू के यूटीडी से डिजिटल मूल्यांकन की शुरुआत की जाएगी। इस प्रक्रिया में उत्तरपुस्तिकाओं को स्कैन कर सॉफ़्टवेयर पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए बीयू में 500 कंप्यूटर की अत्याधुनिक प्रयोगशाला तैयार की जा रही है। जिससे छात्रों को बेहतरीन तकनीकी सुविधाएं मिलेंगी। यह प्रयोगशाला बीयू के आईटी विभाग में तैयार की जा रही है।
वर्तमान में बीयू में 100 सीटों वाली कंप्यूटर लैब है। नई प्रयोगशाला छात्रों के लिए सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे खुली रहेगी। 

रानी कमलापति ट्रेड फेयर का आयोजन 16 से 
रानी कमलापति ट्रेड फेयर का आयोजन विट्ठल मार्केट ग्राउंड में किया है। 16 से 20 जनवरी तक चलने वाले आयोजन में रानी कमलापति की डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। साथ ही कई प्रोग्राम्स होंगे। 17 जनवरी को इंक्रेडिबल इंडिया फैशन शो होगा। 18 जनवरी को बच्चों का ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन और ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन होगा। मेले में आर्ट गैलरी भी होगी, जिसमें पद्मश्री दुर्गाबाई जैसे कई और सीनियर कलाकार पार्टिसिपेट करेंगे और अपनी पेंटिंग्स को प्रदर्शित करेंगे।