Bhopal News in Brief, 20 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली 
राजधनी भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में शुक्रवार(20 दिसंबर) को बिजली गुल रहेगी। साकेत नगर, अलकापुरी, दुर्गा नगर, रेलवे कॉलोनी और निकटतम क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। सुबह 6 से 7 बजे तक बाबा नगर, विकास कुंज, बसंत कुंज, रॉयल रीजेंसी और निकटतम क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। शाहपुरा ए सेक्टर, ई7 लाला लाजपत राय कॉलोनी और निकटतम क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, नंदन पैलेस, चिनार फॉच्र्यून और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

इन इलाकों में भी गुल रहेगी बिजली 
इसी तरह ग्रीन वैली, कोलुआ गांव, सागर भू-चिह्न और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक, एयरपोर्ट कॉलोनी, लाउखेड़ी, मौसम केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। मंदाकिनी कॉलोनी, गुरुकृपा टॉवर, जानकी रेजीडेंसी, आपूर्ति मॉल, महाबली नगर, साईं नाथ और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक विनीत कुंज, सीआई हाइट्स, कोलार पुलिस स्टेशन में लाइन गुल रहेगी।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 20 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

जैन समाज के सम्मेलन में 32 देशों के 77 प्रतिभागियों की इंट्री
अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 21 से 23 दिसंबर तक भोपाल के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जवाहर चौक में होगा। सम्मेलन में देश-विदेश से समाज के युवक-युवती और परिजन शामिल होंगे। सम्मेलन के लिए 5300 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। इसमें 32 देशों से 77 युवक युवतियों के पंजीयन भी आए हैं। इसी प्रकार सम्मेलन के लिए 1404 इंजीनियर, 233 डॉक्टर ने भी पंजीयन कराए हैं। जवाहर चौक जैन मंदिर में होने वाले इस परिचय सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।  

भोपाल की मुस्कान बनीं वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर 
भोपाल की मुस्कान खान का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर (टेक्निकल ब्रांच) के तौर पर हुआ है। सिद्धार्थ लेक सिटी कॉलोनी में रहने वाली मुस्कान के पिता एम.एच. खान जवाहर नवोदय विद्यालय के रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं। मुस्कान 1 साल 5 महीने की ट्रेनिंग के बाद फ्लाइंग ऑफिसर की रैंक पर पहुंची हैं। मुस्कान के भाई का कुछ साल पहले भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर चयन हुआ था। उसी समय से मुस्कान ने भी भारतीय वायुसेना में जाने का सपना देखा। मुस्कान के भाई ने बी.टेक किया है, और वे उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। बता दें कि 18 दिसंबर को वायुसेना के नतीजे घोषित किए गए थे। 

अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 23 दिसंबर तक चलेगा 
करुणेश नाट्य समारोह में नाटक 'पुरुष' का मंचन शुक्रवार शाम 7 बजे शहीद भवन में किया जाएगा। नाटक में प्रवेश निशुल्क रहेगा। अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 2024 23 दिसंबर तक चलेगा। मेले में आदिवासी और अन्य लोग जंगलों से कई तरह की जड़ी बूटियां आदि लेकर आए हैं। चैतन्य सोश्यो-कल्चरल सोसायटी की ओर से जवाहर चौक स्थित चित्रांश भवन में 20 दिनों की बैले वर्कशॉप शुरू की गई है। इसमें मूवमेंट्स, अभिनय, ताल, लय, बोल, कोरियोग्राफी और प्रॉप्स के प्रयोग समेत बैले की विभिन्न तकनीकों को सिखाया जाएगा।