Bhopal News in Brief, 27 November : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की जरूरी खबरें; Bhopal Today Live 

भोपाल की इन कॉलोनियों में बिजली कटौती 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को विद्युत मेंटीनेंस के लिए 4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती जाएगी। विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार, आनंदम शिवलिक ग्रीन और अभिनव कैंपस इलाके में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि, सुबह 9 से शाम 4 बजे तक लक्ष्मी टॉकीज और अलीगंज राजा का कुआं के आसपास, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सेम कॉलेज, एवीएम कॉलेज और आदमपुर छावनी के आसपास बिजली बंद रहेगी। 

भोपाल-बिलासपुर सहित 20 ट्रेनें निरस्त
भोपाल-बिलासपुर और रीवा-बिलासपुर सहित 20 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इसलिए यदि आप भी 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक इस रूट पर रेल यात्रा करना चाहते हैं तो ट्रेनों का स्टेटस देख लें। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नौराजाबाद स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस के लिए 20 ट्रेनें निरस्त कर 2 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

भोपाल के मुख्य कार्यक्रम 

हस्त शिल्प मेला: भोपाल हाट परिसर में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें पारंपरिक स्वादिष्ट खाद उत्पाद, प्रतियोगिताएं और म्यूजिकल कार्यक्रम का लुत्फ उठाया जा सकता है। 
भोपाल उत्सव मेला : टीटी नगर दशहरा मैदान में भोपाल उत्सव मेला जारी है। 31 दिसंबर तक इस मेले में ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, घरेलू उपकरण, हैंडलूम खरीदे जा सकते हैं। 
चित्र प्रदर्शनी : जनजातीय संग्रहालय में अंजली बरिया के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। 30 नवंबर तक इस प्रदर्शनी का लुत्फ उठाया जा सकता है।