Bhopal News in Brief, 28 November : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की जरूरी खबरें; Bhopal Today Live 

भोपाल के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली 
राजधानी भोपाल में गुरुवार को 15 से ज्यादा क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। जनता नगर, नबीबाग, मोती लाल नगर, रतन कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। जहांगीराबाद, चर्च रोड, चिकलोद रोड, बड़वाई और आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी।  अफजल कॉलोनी, ग्लू फैक्ट्री, सीआई मोटर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुज रहेगी। बैरागढ़ चीचली और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लाइन नहीं रहेगी। 

परिंदों की सुरक्षा करेगी वन विभाग की फेंसिंग
राजधानी भोपाल में आने वाले परिंदों की सुरक्षा वन विभाग की फेंसिंग करेगी। रामसर साइट्स के आसपास आने जाने वालों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। दूसरे प्रदेशों से राजधानी कई पक्षी पहुंच चुके हैं। हालांकि विदेशी परिंदों का शहर को अब भी इंतजार है। बड़े तालाब किनारे वेटलैंड साइट्स इनकी पसंदीदा जगह हैं, लेकिन बीते कुछ सालों से रामसर साइट्स में अवैध घ़़ुसपैठ और कचरे के कारण परेशानी बढ़ गई थी। पिकनिक पार्टी जैसे कई आयोजन यहां पर हो रहे थे। क्षेत्र की सुरक्षा के लिए यहां फेंसिंग की गई है। साथ ही कचरे को भी हटाया है ताकि परिंदों को खतरा न हो।

इसे भी पढ़ें:  News in Brief, 28 November: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

राजाभोज एयरपोर्ट पर 45 मिनट फ्री वाई-फाई
राजाभोज एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को फ्री वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस यानी पीएम वाणी योजना के तहत इस सुविधा की शुरुआत की गई। यात्री एयरपोर्ट पर अपने मोबाइल फोन, टेब और लैपटॉप आदि पर वाई-फाई एक्सेस कर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। राजा भोज एयरपोर्ट यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला एयरपोर्ट है। यात्री 45 मिनट तक फ्री और उसके बाद न्यूनतम दरों पर वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

भोपाल से दुबई, शारजाह, हांगकांग डायरेक्ट सर्किट बनेगा
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से संचालित दुबई की फ्लाइट को भोपाल से कनेक्टिविटी दी जाएगी। यह फ्लाइट दुबई, शारजाह, हांगकांग जैसे देशों तक सेवाएं दे रही है जिसे भोपाल से जोड़कर डायरेक्ट फ्लाइट का इंटरनेशनल सर्किट बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव की विदेश यात्रा के दौरान एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट ग्रुप ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को भोपाल में 100 करोड़ की लागत से आईटी हब बनाए जाने का प्रस्ताव एवं इंटरनेशनल फ्लाइट कनेक्टिविटी का रोड मैप दिखाया है। ग्रुप के फाउंडर मेंबर आबिद फारूकी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ हुई इंवेस्टर मीटिंग में भोपाल में आईटी हब की संभावनाओं पर जोर दिया।  

AI डाटा सांइस पर मैनिट में शुरू होंगे कोर्स  
शोध और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए मैनिट में नए कार्यक्रम शुरू होंगे। मैनिट भोपाल और एसपीए दिल्ली के बीच अनुबंध हुआ है। इसके तहत दोनों संस्थान अनुसंधान परियोजनाओं में भागीदारी करेंगे। नवाचारों को विकसित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस एमओयू के आधार पर दोनों संस्थान मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस का उपयोग कर विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट डिप्लोमा और डिग्री के प्रोग्राम करेंगे। अनुबंध के तहत दोनों संस्थानों के विद्यार्थी एक दूसरे के संस्थान में अध्ययन के लिए आ जा सकेंगे और दोनों संस्थानों को संयुक्त डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।