Bhopal News in Brief, 31 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं। 

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live 

भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में गुल रहेगी बिजली 
राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा क्षेत्रों में मंगलवार(31 दिसंबर) को बिजली गुल रहेगी। निर्माण कार्य और रखरखाव के कार्यों के चलते इन इलाकों में शटडाउन रहेगा। बीडीए कॉलोनी, स्प्रिंग वैली, प्राइड कॉलोनी, गोल्डन सागर प्लान, हेवन लाइफ और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। देवकी नगर, पन्ना नगर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लाइट बंद रहेगी। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पंजाबी बाग, गुरुनानक पुरा, बाग फरहत अफजल, ऐश बाग, जनता क्वार्टर और आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। प्रियंका नगर, पुलिस हाउसिंग सोसाइटी, राजवैध एच सेक्टर, मधुवन सिटी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

दानिश नगर की ओर जाने वाला मार्ग 14 जनवरी तक बंद रहेगा
भोपाल के नर्मदापुरम रोड स्थित बीआरटीएस सर्विस लेन से दानिश नगर मुख्य मार्ग की ओर जाने वाली सड़क मंगलवार (31 दिसंबर)  से आम आवाजाही के लिए बंद हो जाएगी। 14 जनवरी तक बंद रहेगी। नगर निगम निगम प्रशासन ने सड़क निर्माण कार्य से प्रभावित क्षेत्र के रहवासियों से अपील की है कि इस दौरान आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

ये हैं वैकल्पिक मार्ग
सड़क बंद रहने के दौरान आशिमा मॉल, केन्द्रीय विद्यालय के सामने वाला मार्ग तथा प्रधान मंडपम नहर के पास वाले मार्ग का उपयोग करने के लिए निगम प्रशासन ने अपील की है। नगर निगम के यांत्रिक विभाग जोन क्रमांक 13 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 53 में दानिश नगर मेन रोड पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। 14 जनवरी 2025 तक ये पूरा होगा। सीसी रोड निर्माण के दौरान इस रोड पर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगी।

नए साल पर भोपाल में 700 जवान करेंगे निगरानी
भोपाल में न्यू ईयर पर पुलिस चैकिंग और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। शहर के 100 प्रमुख चौराहों और तिराहों पर चैकिंग पाइंट लगाए जाएंगे। ओवर स्पीड़िंग और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रमुख आयोजन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस के 700 जवान शहर की सड़कों पर तैनात रहेंगे। पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि 50 प्रमुख पाइंट पर पुलिस के जवान बॉडी कैमरा और ब्रीथ एनालाइजर के साथ तैनात रहेंगे। शहर में कुल 100 चैकिंग पाइंट पर 700 जवान तैनात रहेंगे। सभी आयोजन स्थलों पर रात दस बजे तक ही पार्टी करने की अनुमति दी गई है। बोट क्लब, सैर सपाटा जैसी जगहों पर रात दस बजे के बाद भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी।

करुणा बुद्ध विहार में बनेगा विपश्यना केंद्र
भोपाल के तुलसी नगर स्थित करुणा बुद्ध विहार में विपश्यना केंद्र बनाया जाएगा। केंद्र में 100 लोग ध्यान-साधना कर सकेंगे। इसका निर्माण 3 हजार वर्गफीट में होगा। सर्वसुविधायुक्त विपश्यना केंद्र में सभी समाजों के लोग साधना कर सकेंगे। 80 लाख की लागत से केंद्र तैयार होगा। इसका लेआऊट तैयार कर लिया है। शीघ्र ही इसका शिलान्यास कर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। ऊंचाई लगभग 15 फीट की रहेगी। विपश्यना केंद्र के साथ-साथ बच्चों के लिए लायब्रेरी भी बनाई जाएगी। जहां ज्ञानवर्धक किताबों का संग्रहण रहेगा।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 31 December : मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

रैन बसेरों में आज शिविर, बनेंगे आयुष्मान कार्ड
भोपाल सीएमएचओ कार्यालय ने नया साल मनाने की अनूठी पहल की है। 31 दिसंबर को रैन बसेरों और साल के पहले दिन एक जनवरी को श्रमिकों पीठों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। 31 दिसंबर को रैन बसेरा शाहजहांनी पार्क और रैन बसेरा हमीदिया अस्पताल के पास शिविर लगाया जाएगा।

कल यहां रहेगा शिविर 
एक जनवरी को करोंद चौराहा और परिहार चौराहा अशोका गार्डन में श्रमिक पीठों पर शिविर लगाया जाएगा। रैन बसेरों में शाम 7 और श्रमिक पीठों में सुबह 7 बजे से शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में असंचारी रोगों के परीक्षण, चर्म रोग स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड और आभा ID बनाने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही इन शिविरों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के परीक्षण एवं परामर्श की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।

पुष्कर और रामदेवरा यात्रा के लिए यात्रियों का जत्था रवाना
भोपाल जीनगर समाज की ओर से नववर्ष पर विश्व कल्याण की प्रार्थना के साथ 51 तीर्थ यात्रियों का जत्था पुष्कर और रामदेवरा यात्रा के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालु नववर्ष पर इन तीर्थ स्थलों पर ध्वजा अर्पित करेंगे और प्रदेश, देश की सुख समृदि्ध के लिए प्रार्थना करेंगे। यात्रा पर रवाना हुए श्रद्धालुओं का जीनगर समाज के संरक्षक भगवानदास ढालिया, अध्यक्ष अजय पवार आदि ने साफा बांधकर स्वागत किया और यात्रा की शुभकामना दी।

श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में कल रक्तदान शिविर 
सामाजिक सरोकार में भूमिका निभाते हुए तुम सेवा से पाओगे पार विचार मंच और श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। शिविर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में रक्तदाता रक्तदान करेंगे। पिछले दस सालों से साल के पहले दिन यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान कैंप के समन्वयक ममतेश शर्मा ने बताया कि यह दसवा वर्ष है, हर साल लगने वाले शिविर के माध्यम से अब तक 1046 यूनिट ब्लड हमीदिया अस्पताल को डोनेट किया जा चुका है। बुधवार को भी इस शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचेंगे। 

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में 55 फैकल्टी पदों पर होंगी भर्तियां 
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में शिक्षकों की कमी जल्द पूरी होने वाली है। 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती को मंजूरी दे दी गई। इस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। विश्वविद्यालय जनवरी के अंत तक विज्ञापन जारी करेगा। फैक्ट फाइल कुल 55 पदों पर नियुक्यिां—13 प्रोफेसर, 11 एसोसिएट प्रोफेसर, और 31 असिस्टेंट प्रोफेसर। महिला उम्मीदवारों को आरक्षण के तहत 11 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद। नया रोस्टर आदिवासी कल्याण विभाग की आपत्तियों के समाधान के बाद तैयार। भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जनवरी 2024 के अंत तक जारी होगा।