Bhopal News in Brief, 5 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 15 से ज्यादा क्षेत्रों में आज बिजली गुल
राजधानी भोपाल के 15 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। छत्ती चौराहा, अंजली कॉम्प्लेक्स, काजी हाउस और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। राहुल नगर और आसपास क्षेत्र में दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। स्टेट हैंगर एयरपोर्ट, एयरपोर्ट तिराहा और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। मंदाकिनी कॉलोनी, जानकी रेजीडेंसी, पैलेस ऑर्चर्ड, आपूर्ति मॉल, महाबली, साईं नाथ, शालीमार पार्क, सर्वधर्म और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

जनजातीय साहित्य महोत्सव 11 और 12 फरवरी को
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय 11 और 12 फरवरी को जनजातीय साहित्य महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस विशेष महोत्सव में देशभर से आदिवासी विद्वान, लेखक एवं शोधकर्ता भाग लेंगे। चार से अधिक सत्रों में विभिन्न विषयों पर परिचर्चा करेंगे एवं अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त महोत्सव के प्रमुख आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। महोत्सव में जनजातीय संस्कृति के रंगों से सराबोर लोक नृत्य और गीतों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी। राजस्थानी लोक नृत्य दल कालबेलिया, चकरी जैसे प्रसिद्ध राजस्थानी नृत्य एवं लोकगीत प्रस्तुत करेगा। बुंदेली लोक नृत्य दल (छतरपुर) बुंदेली लोकगीत एवं नृत्य प्रस्तुत करेंगे।  

इसे भी पढ़ें:  News in Brief, 5 February: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

भोपाल में 12 करोड़ से अधिक की सुपारी पकड़ाई
सेंट्रल जीएसटी की निवारक शाखा ने राजधानी भोपाल में सुपारी की बड़ी खेप पकड़ी है। जिसका अवैध रूप से शहर के बाहर गोदाम में स्टॉक किया गया था। इस सुपारी का वजन 31 टन (31,000 किलो) और कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। सुपारी कहां से आई और गोदाम किसका है, इसकी विभाग जांच कर रहा है। फिलहाल गोदाम सील कर दिया है। सूचना मिलने पर सेंट्रल जीएसटी की टीम बैरसिया रोड़ स्थित खजूरी ग्राम के खेत में बने गोदाम पहुंची। अधिकारियों ने सुबह 6.30 बजे चौकीदार से गोदाम का ताला खुलवाया। पूछताछ में चौकीदार माल और गोदाम के मालिक की जानकारी नहीं दे सका। गोदाम के अंदर प्रवेश किया तो बड़ी मात्रा में सुपारी मिली। 

बीपीएल पोर्टल 7 से 14 फरवरी तक रहेगा बंद
समग्र और बीपीएल संबंधित काम करने हैं तो अभी निपटा लें। सात फरवरी से 14 फरवरी तक सात दिन के लिए समग्र, बीपीएल, एपीआई, एसपीआर जैसी एमपीएसईडीसी द्वारा संचालित एप्लीकेशंस पर काम नहीं होगा। नए सर्वर इंफ्रा एसडीसी 2.0 पर इस माइग्रेट किया जा रहा है। सात दिन इसकी प्रक्रिया चलेगी। बताया जा रह है कि नए सर्वर पर माइग्रेशन से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होगा। बेहतर सेवाएं मिलेगी। एमपीएसईडीसी के प्रबंधक संचालक आशीष वशिष्ठ ने कलेक्टर को इसके लिए पत्र लिखकर सूचित किया है।

ट्रिपलआईटी का तृतीय दीक्षांत 8 फरवरी को होगा 
भोपाल के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपलआईटी) का तीसरा दीक्षांत समारोह 8 फरवरी को होगा। दीक्षांत में 2024 बैच के 168 बीटेक छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह की खास बात यह है कि छात्रों को ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री दी जाएगी, जिससे उनकी प्रमाणित कॉपी हमेशा सुरक्षित रहेगी और वे दुनिया में कहीं भी इसका उपयोग कर सकेंगे।समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मैनिट के निदेशक प्रो. करुणेश कुमार शुक्ला और ट्रिपलआईटी वड़ोदरा के निदेशक प्रो. धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे।

कंकाली धाम में श्रीराम कथा आज से 
राजधानी भोपाल के नजदीक रायसेन रोड स्थित मां कंकाली धाम प्रांगण गुदावल में बुधवार (5 फरवरी) से श्रीराम कथा होगी। इस संबंध में शहर में लगातार आयोजन हो रहे हैं। कथा के मुख्य यजमान प्रेम नारायण विश्वकर्मा हैं। आयोजन समिति मां कंकाली गौरव बचाओ गौरक्षा अभियान समिति मप्र के संयोजक विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि यह कथा व्यास महामंडलेश्वर भागवतानंद गिरी महाराज द्वारा  संगीतमय सात दिवसीय श्रीराम कथा सुनाई जाएगी। यह दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सुनाई जाएगी। 11 फरवरी को कथा विश्राम में विशाल भंडारा होगा।

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को
जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबढ़ में कक्षा नौंवी और ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले होना है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट के लिए स्कूल प्रबंधन ने गुरुवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इन्हें स्टूडेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। परीक्षा राजधानी के दो केन्द्रों पर आयोजित होगी। यहां सीबीएसई पैटर्न है। स्कूल में हॉस्टल की सुविधा है। 

न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव पर रोक 
भोपाल के न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव पर रोक लगाते हुए कलेक्टर ने सहायक पंजीयक, फर्म्स एवं संस्थाएं एवं चुनाव अधिकारी को फटकार लगाई है। चुनाव और नई कार्यकारिणी की घोषणा पर सवाल उठाते मार्केट के कुछ व्यापारियों ने सोमवार को भी कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें 362 व्यापारियों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा था। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव 3 फरवरी को होना था, इसके पहले मतदाताओं का सूची से नाम काटने को लेकर व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर चुनाव प्रक्रिया रोकने की मांग की थी। कलेक्टर ने चुनाव 15 दिन के लिए स्थगित कर दिए।  

भोपाल में प्राइवेट स्कूल 6 को करेंगे धरना प्रदर्शन
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने 6 फरवरी को नीलम पार्क में राज्य शिक्षा केंद्र के तुगलकी फरमान के विरोध में धरना प्रदर्शन करने की अनुमति के लिए पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में प्रदेश के छह प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे और 25 हजार से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। इसमें स्कूल संचालक, शिक्षक, अन्य कर्मचारी और अभिभावक शामिल होंगे। यह प्रदर्शन प्रदेश भर के प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को लेकर किया जा रहा है, जिसमें रजिस्टर्ड किरायानामा वापस लेने, एफडी समाप्त करने और मान्यता शुल्क को शासकीय कोशालय में जमा कराने की मांग की जा रही है।