Bhopal News: भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सालम गांव में जमीन के सीमांकन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। स्पेशल डीजी शैलेश सिंह के परिजनों ने जमीन की नपती कराने पहुंचे, तो गुस्साए ग्रामीणों ने पटवारी और जमीन बेचने वाले पक्ष पर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ और किसान की पत्नी ने गुस्से में आकर जहर खा लिया।
डीजी शैलेश सिंह की गाड़ी पर पथराव
विवाद जमीन के बंदोबस्त में गड़बड़ी की वजह से हुआ। जिस किसान की जमीन थी, उसके भाई ने उसे बिना बताए उसकी कब्जे वाली जमीन बेच दी। इस गड़बड़ी का मामला पहले से ही एसडीएम कार्यालय में चल रहा था। जब भूमि की नपती की गई, तो स्थानीय ग्रामीण इसका विरोध करने पहुंचे। उनकी मंशा थी कि उनकी जमीन से संबंधित विवादित रिकॉर्ड को सही किया जाए, और इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने न केवल प्रशासन के अधिकारियों को घेर लिया, बल्कि डीजी शैलेश सिंह की गाड़ी पर पथराव भी किया।
जमकर नारेबाजी हुई:
विवाद बढ़ने के बाद, ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और नपती करने गए लोगों के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। एक पुलिसकर्मी ने जब डीजी की गाड़ी में लगी नेम प्लेट को कवर करने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने उसे हटाकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद मामला और बढ़ गया, और महिलाएं भी हसिया और दराटा लेकर मौके पर आ गईं। इससे धक्कामुक्की शुरू हो गई, जिसे पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए शांत किया।
यह भी पढ़ें- दमोह में बस और ट्रक की टक्कर में 24 घायल, सागर में वन विभाग की गाड़ी पेड़ से टकराई
पुलिस की प्रतिक्रिया:
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि डीजी शैलेश सिंह भी मौके पर मौजूद थे, और हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया गया। हालांकि, इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई।