Bhopal Today News 21 September: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Live Update 

अब 1 जनवरी तक चलेगी भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन
भोपाल से उज्जैन के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन 09313-14 अब 1 जनवरी 2025 तक चलेगी। इधर, रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेल के पुणे मंडल में दौंड-मनमाड सेक्शन के दोहरीकरण के संबंध में राहुरी-पढेगांव स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए यातायात और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के दौरान जबलपुर से रवाना होने वाली 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर को निरस्त रहेगी। साथ ही पुणे से रवाना होने वाली 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर को निरस्त कर दी गई है।

22 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल
भोपाल में 22 से ज्यादा इलाकों में शनिवार को 5 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। कई इलाकों में निर्माण कार्य के चलते शट डाउन लिया गया है।

  • सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तकः भैंसाखेड़ी, आकाश गार्डन, माधव आश्रम, विसर्जन घाट, मंडी बैरागढ़, ओएंडएम और आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तकः सहयोग कॉलोनी, आईआईएफएम कॉलोनी, आकृति गार्डन, बृज कॉलोनी, रतन कॉलोनी, पुलिस थाना निशातपुरा, माया एन्क्लेव, दानिश कुंज 2, 3, 4, 5, विराशा हाइट, जेके टाउन, जैन मंदिर और आसपास के इलाकों में कटौती रहेगी।

RGPV घोटाला: फरार दलित संघ कोषाध्यक्ष की संपत्ति कुर्की की तैयारी
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए फर्जीवाड़े के मामले में फरार दलित संघ सोहागपुर के कोषाध्यक्ष अशोक चौरसिया की संपत्ति कुर्की की तैयारी है। शुक्रवार को कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। पुलिस के मुताबिक दलित संघ सोहागपुर के खाते में फर्जीवाड़े के 9.5 करोड़ रुपए भेजे गए थे। कोषाध्यक्ष और सचिव रतन उमरे ने चेक पर हस्ताक्षर कर बैंक अधिकारियों से मिलकर कुछ रकम निकाल ली थी और कुछ रकम खातों में ट्रांसफर की गई थी। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद से ही आरोपी फरार है।

परसाई जन्मशती समारोह का आयोजन आज
हिंदी के सुपरिचित लेखक-स्तंभकार हरिशंकर परसाई का जन्मशती समारोह आज मनाया जाएगा। शामला हिल्स में स्थित लिटिल बैले ट्रूप (एलबीटी) सभागार में आज शाम 5 बजे से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में हरिशंकर परसाई के जीवन और उनके रचनाकर्म पर चर्चा होगी। आयोजन के दौरान दुर्ग से पधारे विद्वान जयप्रकाश और वाराणसी से आए प्रोफेसर आशीष त्रिपाठी ‘हरिशंकर परसाई: रचनाशीलता एवं व्यक्तित्व’ विषय पर अपने-अपने वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ से आए देश के प्रतिष्ठित कवि नरेश सक्सेना करेंगे। वह परसाई जी से जुड़े अपने अनुभव भी साझा करेंगे।

हज यात्रा के लिए 8357 ऑनलाइन आवेदन मिले
हज यात्रा 2025 की आखिरी तिथि 23 सितंबर के तीन दिन पहले शुक्रवार तक कुल 8357 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। लेकिन वर्ष 2024 की तुलना में ये कम है। पहले हज आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर थीं। लेकिन कम संख्या में आवेदन आने, कुछ राज्य हज कमेटियों के आग्रह के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 23 सितंबर तय की है।