Bhopal News in Brief, 12 February: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली 
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। एसआरजी संपदा कॉलोनी फेज 1 और 2, सिद्धि विनायक, मां सरस्वती विद्या पीठ, लक्ष्मी पति इंजीनियरिंग कॉलेज और आसपास क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। रोहित नगर, सफायर, रुद्राक्ष पार्क कॉलोनी, आकृति एन्क्लेव और आसपास क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती होगी।

इन इलाकों में भी बिजली कटौती 
निर्मल नगर, रीगल कलश, नर्मदा घाटी, पलक विहार और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। स्काउट और गाइड, विज्ञान केंद्र, प्रताप नगर, पॉलिटेक्निक, सिविल लाइन, किलोल पार्क, प्रोफेसर कॉलोनी, एमएलबी कॉलेज और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। रेतघाट, पीरगेट, नूरमहल, गोहर महल, इमामीगेट, पतंजलि कॉलोनी और आसपास क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती होगी। मीनाक्षी अपार्टमेंट, रिगालिया, रॉयल अपार्टमेंट, कलेक्टर कार्यालय और आसपास क्षेत्र में दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 

अखिल भारतीय पुलिस वाटर  Sports प्रतियोगिता 15 से   
राजधानी भोपाल की बड़ी झील में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोट्र्स प्रतियोगिता में 30 यूनिटों जवानों की टीमों के 565 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता 15 से 17 फरवरी तक मध्य प्रदेश पुलिस की मेजबानी में आयोजित की जाएगी। इस तीन दिवसीय वाटर Sports प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नामी-गिरामी खिलाड़ी राजधानी की बड़ी झील में पानी का सीना चीरकर अपने जौहर दिखाएंगे।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 12 February: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर में 24 और 25 फरवरी को 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। भव्य आयोजन मानव संग्रहालय परिसर में होगा। समिट (जीआईएस) में यूके, जर्मनी और जापान ही नहीं, बल्कि अमेरिका और चीन जैसे 61 देशों के निवेशक व बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकार ने कई देशों के निवेशकों को निमंत्रण भेज दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद यूके, जर्मनी व जापान जाकर वहां के निवेशकों को न्यौता दे चुके हैं। अब अन्य देशों के प्रमुखों को न्यौता देने राज्य के आइएएस अधिकारियों का दल जाएगा। ज्यादातर को न्यौता भेजा जा रहा है। 

पंचकल्याणक महोत्सव  15 फरवरी से
राजधानी भोपाल के टीटी नगर जैन मंदिर में 15 फरवरी से पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जैन मुनि प्रमाण सागर के सान्निध्य में यह पंचकल्याणक होगा। इसे लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। महोत्सव के पूर्व की क्रियाएं प्रारंभ हो गई है। इसके तहत मंगलवार को गोद भराई की रस्म हुई। इस मौके पर मंदिर में भगवान महावीर का अभिषेक और पंच परमेष्ठि विधान हुआ। 

भोपाल में इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन-आई पेंट 14 से
राजधानी भोपाल की रंगायन आर्ट गैलरी में 14 से 16 फरवरी तक इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन शो आई पेंट का आयोजन किया जा रहा हा। आर्ट फॉर कॉज की यह 50वीं इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन है। इस एग्जिबिशन को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक देखा जा सकता है। उद्घाटन 14 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे होगा। एग्जिबिशन में भोपाल के आर्टिस्ट फैजन मतीन, देवीलाल पाटीदार, हिमांशु जोशी, लवीना कुमार, प्रतीक्षा भावसार, जेहरा कागजी भी भाग लेंगे। इनके अलावा साउथ कोरिया, रोमानिया, यूएसए, स्कॉटलैंड, हॉंगकॉन्ग, अर्जेंटीना, ताइवान, सिंगापुर, पुर्तगाल, नीदरलैंड आदि जगहों के आर्टिस्ट की कलाएं प्रदर्शित की जाएंगी। 16 फरवरी को स्टूडेंट्स के लिए पेंटिंग कॉम्पटिशन भी होगा।

बीपीएल पोर्टल 14 फरवरी तक रहेगा बंद
समग्र और बीपीएल संबंधित काम करने हैं तो अभी निपटा लें। 14 फरवरी तक के लिए समग्र, बीपीएल, एपीआई, एसपीआर जैसी एमपीएसईडीसी द्वारा संचालित एप्लीकेशंस पर काम नहीं होगा। नए सर्वर इंफ्रा एसडीसी 2.0 पर इस माइग्रेट किया जा रहा है। सात दिन इसकी प्रक्रिया चलेगी। बताया जा रह है कि नए सर्वर पर माइग्रेशन से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होगा। बेहतर सेवाएं मिलेगी। एमपीएसईडीसी के प्रबंधक संचालक आशीष वशिष्ठ ने कलेक्टर को इसके लिए पत्र लिखकर सूचित किया है।

भारत भवन का 43वां वर्षगांठ समारोह 13 से
भारत भवन अपनी स्थापना के 43 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 13 से 20 फरवरी तक एक सप्ताह तक चलने वाले विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। यह समारोह कला और संस्कृति का एक अद्भुत संगम होगा, जिसमें संगीत, नृत्य, नाटक, कला प्रदर्शनियां और साहित्यिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। भारत भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ल ने बताया कि समारोह का उद्घाटन 13 फरवरी को शाम 6:35 बजे होगा। इस अवसर पर संगीता गोस्वामी और उनके साथी कलाकार 'सरस्वती गीतों' की प्रस्तुति देंगे। समारोह में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।