MCU Vice Chancellor : मध्य प्रदेश में सूचना आयुक्त रहे विजय मनोहर तिवारी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) के नए कुलगुरु (कुलपति) बनाए गए हैं। अगले 4 साल तक वह बतौर कुलपति सेवाएं देते रहेंगे। मप्र जनसंपर्क विभाग के उपसचिव डॉ कैलाश बुंदेला ने मंगलवार शाम नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किया है।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) में कुलपति पद के चयन के लिए राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय कमेटी गठित की थी। इस पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार आशीष जोशी, विकास दवे और प्रो. अनिल सौमित्र सहित अन्य नाम चल रहे थे। चयन समिति ने विजय मनोहर तिवारी के नाम पर अंतिम मुहर लगाई।
कौन हैं विजय मनोहर तिवारी?
एमसीयू के कुलपति बनाए गए विजय मनोहर तिवारी करीब 25 साल तक विभिन्न मीडिया समूहों में अपनी सेवाएं दी है। भारतीय पत्रिकारिता में उनका बड़ा नाम है। मध्य प्रदेश में वह सूचना आयुक्त के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। कुलगुरु के तौर पर उनकी नियुक्ति विश्वविद्यालय महापरिषद के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री मोहन यादव की सहमति से हुई है।