MP Weather UpdateToday : मध्यप्रदेश में ठंड के साथ ओला, बारिश और कोहरे का कहर भी जारी है। मौसम विभाग ने भोपाल और ग्वालियर समेत 21 जिलों में ओला-बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया कि अगले 4 दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। 27 दिसंबर को मानसून सबसे ज्यादा प्रभावी रहेगा। राजधानी भोपाल में मंगलवार दूसरे दिन भी बादल छाए हुए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) बन रहा है। निम्न दाब क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के चलते मौसम का मिजाम बदला हुआ है। कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।   

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बर्फबारी: सोलंग से अटल टनल के बीच 1,000 गाड़ियां फंसी, 700 पर्यटक रेस्क्यू किए गए

MP में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम 

  • 24 दिसंबर को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, गुना, विदिशा, अशोकनगर, खरगोन में हल्की बारिश हो सकती है। अशोकनगर, निवाड़ी और छतरपुर में गरज-चमक की संभावना है। 
  • 25 दिसंबर को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, छतरपुर, अशोकनगर और गुना में कोहरा छाया रहेगा।
  • 26 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, देवास, खंडवा, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, पांढुर्णा, सागर, गुना, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है। 
  • 27 दिसंबर को भोपाल, ग्वालियर, सागर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, अलीराजपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, देवास, हरदा, सीहोर, रायसेन, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में आंधी, बारिश का अलर्ट है।
  • 27 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, झाबुआ, मंदसौर, आगर-मालवा, नीमच, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, शिवपुरी, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, जबलपुर, कटनी और उमरिया में गरज-चमक की संभावना है। 

दिसंबर के पहले पखवाड़े में बढ़ी ठंड 
पिछले वर्षों के मौसम का ट्रेंड देखें तो कड़ाके की ठंड अमूमन दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में पड़ती है, लेकिन इस बार पहले पखवाड़े में ही तेज ठंड शुरू हो गई। अब बारिश का मौसम बना हुआ है। शनिवार को छिंदवाड़ा जिले में बारिश हुई। सोमवार को भी बादल छाए रहे। 

MP में न्यूनतम तापमान 

  • रविवार-सोमवार की रात में छतरपुर जिले का नौगांव और पचमढ़ी में सर्वाधिक ठंड रही। नौगांव में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री और पचमढ़ी में 7.9 डिग्री रहा। जबकि, खजुराहो-मंडला में 8 डिग्री, टीकमगढ़ में 8.2 डिग्री, रायसेन में 9.2 डिग्री और उमरिया जिले में 9.4 डिग्री ट्रेम्प्रेचर रहा। शेष जिलों में तापमान 10 डिग्री के ऊपर रहा। 
  • इंदौर में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, उज्जैन में 13.5 डिग्री, जबलपुर में 10.4 डिग्री, भोपाल में 10.2 डिग्री और ग्वालियर में पारा 9.3 डिग्री रहा।