MP Board Exam 2025: मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा (Board Exam) इस वर्ष फरवरी में शुरू होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) भोपाल ने परीक्षा केंद्र, केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई है। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल की गाइडलाइन के अनुसार, इस ऐसे टीचर को केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा, जिनके केंद्राध्यक्ष रहते कभी नकल हुई होगी। केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों का चयन इस बार कोई अधिकारी नहीं, बल्कि विशेष साफ्टवेयर से होगा। 

केंद्राध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया 

  • केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की नियुक्तियां अब ब्लॉक स्तर पर नहीं, बल्कि जिला स्तर पर इसके लिए सूची तैयार की जाएगी। कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति इस सूची को अनुमोदित कर जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) भेजेंगे। 
  • एनआईसी में केंद्रों की सूची और केंद्राध्यक्षों की सूची विशेष सॉफ्टवेयर में डाली जाएगी। इसी साफ्टवेयर से केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्ष को एक्जाम सेंटर अलॉट होंगे। केंद्रों में तैनाती को लेकर मनमानी और किसी की सिफारिश नहीं चलेगी। 

यह भी पढ़ें: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा की तैयारी शुरू; नवंबर तक तैयार होंगे प्रश्नपत्र, जानें अपडेट

एक्जाम ड्यूटी से इन टीचर को राहत 
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन टीचर के बच्चे एक्जाम दे रहे होंगे, उन्हें वहां पर्यवेक्षक और केंद्राध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। गंभीर बीमारी से पीड़ित टीचर को भी परीक्षा ड्यूटी से मुक्त रखा जाएगा। हायर सेकेंडरी एक्जाम में विषय विशेषज्ञों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।  

यह भी पढ़ें: 119 दिन बंद रहेंगे स्कूल: शिक्षा विभाग ने जारी अकादमिक कलेंडर, देखें 2025 के छुट्टियां लिस्ट

यह टीचर नहीं बनेंगे केंद्राध्यक्ष
बोर्ड परीक्षा में गोपनीयता भंग करने और लापरवाही बरतने वाले टीचर को इस बार केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक नहीं बनाया जाएगा। मंडल परीक्षा कार्य से डिबार किए गए शिक्षकों और प्राचार्यों को अपात्र कर दिया गया।