Dhirendra Shastri Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में इन दिनों बुंदेलखंड महाकुंभ का उत्सव है। हर दिन यहां लाखों श्रद्धालु बाला जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। 8 मार्च को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 155 बेसहारा बेटियों का धूमधाम से विवाह होना है। 

बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह समारोह के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं।  पीठश्वराधीश पडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने बताया कि विवाह को बेटियों के बाद गृहस्थी बसाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उपहार स्वरूप में उन्हें मोटर साइिकल, फ्रीज-कूलर से लेकर सोफा पलंग सहित गृहस्थी का पूरा सामान दिया जा रहा है। 

बुंदेलखंड महाकुंभ में छठवें दिन दिव्य श्रीमदभागवत कथा की दिव्य झलकियां  देखने को मिलीं। इंद्रेश महाराज और अनिरुद्धाचार्य ने ने श्रद्धालुओं को संगीतमयी कथा का रसपान करया। इस महाकुंभ में भारत के विभिन्न प्रांतों के साथ नेपाल से भी संत-महात्मा और श्रद्धालु पहुंचे हैं। 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, इसे ऐसे ही बुंदेलखंड का महाकुंभ नहीं कहा गया। श्रद्धालुओं के भोजन, पानी और ठहरने लेकर उपचार तक की भव्य व्यवस्था की गई है। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति चाय-पानी, शरबत, भोजन प्रसाद उपलब्ध कराने में पूरे मनोयोग से जुटी हुई है।