MP News: चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली और भ्रष्टाचार रोकने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने मध्य प्रदेश के परिवहन चेक पोस्ट बंद  करने के आदेश दिए हैं। अब इनकी जगह रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट प्वाइंट्स बनाए जायेंगे इसके अलावा रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट  मोबाइल यूनिट स्थापित की जायेंगी जिसके लिए होमगार्ड के जवानों को प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग में भेजा जायेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक बैठक में निर्णय लिया है। 

बाहरी वाहन होंगे चेक 
इस बैठक में तय किया गया कि परिवहन चेक पोस्ट की जगह अब 45 इंटर स्टेट कनेक्टिंग बॉर्डर पर बाहर से आने वाले बाहनों की चेकिंग की जाएगी। तथा एनफोर्समेंट प्वाइंट्स और 94 रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित की जाएगी। 

211 होमगार्ड की होगी तैनाती
सीएम के निर्देश पर अब प्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थापित परिवहन चेक पोस्ट के स्थान पर रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट प्वाइंट्स और रोड सेफ्टी तथा एनफोर्समेंट मोबाइल यूनिट स्थापित होगी। इसके लिए 211 होमगार्ड की तैनाती की जाएगी। 

चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का आरोप 
बता दें, मध्य प्रदेश के परिवहन चेक पोस्ट पर अवैध वसूली, भ्रष्टाचार, ड्राइवर क्लीनर के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने के आरोप लंबे समय से लग रहे थे, ट्रांसपोर्ट एसोसएशन भी सरकार को पत्र लिखकर बार बार परिवहन चौकियां बंद करने की मांग कर रही थी, हाल ही में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि 9 जुलाई से पहले इन्हें बंद नहीं किया गया तो एमपी का परिवहन पूरी तरह ठप हो जायेगा।