MP Politics: मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने स्वभाव के चलते कहीं भी अपना काफिला रुकवा कर सड़क के किनारे गरीबों की दुकान से खरीदारी करने पहुंच जाते हैं। अब मुख्यमंत्री के इसी स्वभाव को लेकर विपक्ष उन पर निशाना भी साध रहा है।
सीएम ने दुकान से भुट्टे खरीदे
उज्जैन से इंदौर सड़क रास्ते से जाते हुए सीएम ने सड़क के किनारे अमरूद का ठेला लगाई हुई महिला के दुकान से खरीदारी की। अब इस महिला के साथ किसी तरह का अन्याय न हो, इसके लिए कांग्रेस को चिंता सता रही है। कांग्रेस को यह चिंता इसलिए सता रही है क्यों कि कुछ दिन पहले सीएम ने जिस गरीब महिला की दुकान से भुट्टे खरीदे थे, अब वह महिला निगम की कार्रवाई पर आंसू बहा रही है।
यह भी पढ़ें: MP News: वनों को बचाने के लिए समिति करेगी फिर से काम, गड़बड़ियां होंगी उजागर
बदले में मिले आंसू
कांग्रेस ने एमपी एक्स पर सीएम को भुट्टे बेचने वाली महिला का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि जिस गरीब महिला के ठेले से मुख्यमंत्री ने भुट्टे खाए अधिकारियों ने उसकी बिजली ही काट दी थी अब कृपा करके अमरूद बेचने वाली महिला के साथ कोई अन्याय न करना। कांग्रेस ने लिखा कि गरीब महिला के ठेले से सीएम ने खाए भुट्टे, बदले में मिले आंसू। यहां आगे लिखा गया है कि भाजपा सरकार के नुमाइंदों के दिखावे का शौक गरीबों पर भारी पड़ रहा है। हद तो तब हो गई जब अधिकारी बोलने लगे..इतनी दया हो तो खुद करवा दें सीएम ?
मिठास को और भी बढ़ा दिया
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमरूद बेचने वाली महिला वीडियो एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है। बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी। अब इस महिला को लेकर कांग्रेस अपनी चिंता जता रही है।
यह भी पढ़ें: भाजपा का अभियान : CM मोहन मंत्रियों के साथ रिन्यू कराएंगे सदस्यता, हर बूथ में बनाएंगे 200 नए सदस्य