MP News: आनलाइन गेम का शिकार हो रहे बच्चों को जागरूक करने के लिए अब क्राइम ब्रांच बच्चों के बीच पहुंच रहा है। कम उम्र में ही मोबाइल चलाने का शिकार हो रहे बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाने और अनजान फोन काल के द्वारा ठगी से बचने के लिए बच्चों को जानकारी भी दी जा रही है।

लोग ठगी का शिकार होते हैं
इंदौर के स्कूल में क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची और बच्चों को होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया। बच्चों को बताया गया कि ऑनलाइन गेम खेलते हुए कैसे किसी भी उम्र के लोग ठगी का शिकार होते हैं। ऑनलाइन गेम खेलते हुए बच्चे किस तरह की गलतियां कर बैठते हैं, बच्चों को गेम के दौरान किसी भी नंबर से ओटीपी पूछने वाले शख्स को कोई भी जानकारी साझा नहीं करने का सुझाव दिया गया।

बताया अधिकारियों का काम 
स्कूल के बच्चों को यह बताया गया कि अपराध करने वाले अपराधी को लेकर किस तरह से क्राइम ब्रांच काम करती है।  ऐसे अपराधियों को किस तरह से पकड़ा जा सकता है। इसको कानून किस तरह की सजा देता है।  इंदौर शहर में क्राइम ब्रांच की शाखा कहां पर है, अधिकारी किस तरह से काम करते हैं। विस्तार से इसकी पूरी जानकारी बच्चों को दी गई।

अपराध से बच्चों को जागरूक
आनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम इन दिनों स्कूलों में बच्चों के बीच पहुंच कर उन्हें जागरूक कर रही है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी इस मौके पर पहुंच कर बच्चों से बात करते हुए, पुलिस और अपराध करने वालों के बारे में बता रहे हैं। बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी करते हुए बच्चों को इस अभियान से जोड़ कर उनकी सुरक्षा की बात बताई जा रही है। बच्चों को यह समझाइश दी जा रही है कि उन्हें हमेशा अपने माता पिता और गुरुजनों की बात मानते हुए किसी भी अंजान शख्स की बातों से बचना चाहिए।