Dhirendra Shastri on Diwali and Bakrid: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिवाली पर पटाखे के प्रतिबंध पर सवाल उठाए हैं। कहा, जब बकरीद में बकरे की कुर्बानी पर प्रतिबंध नहीं है तो फिर पटाखे प्रतिबंध क्यों लगाना चाहिए। पर्यावरण संतुलन के लिए क्या सिर्फ सनातनी लोग ही जिम्मेदार हैं।
पं धीरेंद्र शास्त्री ने प्रशासन के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए। कहा, यह पक्षपात बंद होना चाहिए। दिवाली और होली पर सवाल उठाने वालों का ज्ञान बकरीद और न्यू ईयर पर गायब हो जाता है। ऐसे लोगों से हमें सतर्क रहना होगा।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने समाज के दोहरे व्यवहार पर सवाल उठाए हैं। कहा, जब भी सनातनी त्योहार आते हैं कुछ आलोचक प्रवृत्ति के लोग सक्रिय हो जाते हैं। जबकि, अन्य धार्मिक त्योहारों पर समान चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है।
नए साल की आतिशबाजी से प्रदूषण नहीं होता
धीरेंद्र शास्त्री ने बकरीद में होने वाली जीव हिंसा का उदाहरण देते हुए सवाल उठाए। कहा, इस पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं होती। धीरेंद्र शास्त्री ने नए साल पर होने आतिशबाजी का उदहरण देते हुए कहा, उसे प्रदूषण की चिंता किसी को नहीं होती।
यह भी पढ़ें: Viral Video: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर डॉ. अशोक सिन्हा ने निकाली पर्ची, गंजेपन का किया खुलासा
बंद होनी चाहिए साजिशें
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि समाज को समानता के भाव से देखने की जरूरत है। सनतनी त्योहारों पर की जाने वाली यह साजिश बंद होनी चाहिए। ऐसे वक्तव्य इस मुद्दे को उठाते हैं कि कैसे विभिन्न त्योहारों के प्रति समाज की प्रतिक्रिया भिन्न होती है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: स्कूल में गुड मॉर्निंग नहीं जयहिंद कहिए: हरियाणा सरकार के फैसले का पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने किया स्वागत