Diwali-Chhath Special train : इस दीपावली और छठ पूजा के मौके पर रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेल द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिससे लोग अपने घरों तक आसानी से पहुँच सकें।

विशेष ट्रेनों की जानकारी
1. रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या: 02190
प्रस्थान: प्रत्येक शनिवार को 12:30 बजे रीवा से
पहुंच: उसी दिन रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति
गंतव्य: यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा पर ठहराव देगी।
2. रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या: 01661
प्रस्थान: प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को 14:25 बजे रानी कमलापति से
पहुंच: अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर
गंतव्य: नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, और कई अन्य स्टेशनों पर ठहराव होगा।
3. जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या: 01705
प्रस्थान: प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से
पहुंच: अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर
गंतव्य: सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, और कई अन्य स्टेशनों पर ठहराव होगा।
4. कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या: 09803
प्रस्थान: प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को 21:25 बजे कोटा से
पहुंच: अगले दिन रात 20:00 बजे दानापुर
गंतव्य: बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, और कई अन्य स्टेशनों पर ठहराव होगा।