Sawan Somwar 2024: शिव आराधाना के लिए प्रसिद्ध सावन सोमवार की शुरुआत हो गई। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंच रहे हैं। महाकालेश्वर मंदिर के पट रात 2:30 बजे ही खोल दिए गए। भस्म आरती में भी हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
बाबा महाकाल की भस्म आरती रोजाना अलसुबह 4 बजे से होती है। लेकिन श्रावण सोमवार के चलते बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देने डेढ़ घंटा पहले जाग गए। पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया, ऐसा संयोग वर्षों बाद आता है, जब सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हो।
- महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार बाबा महाकाल की आरती की गई। इस दौरान पुजारियों ने बाबा का आकर्षक शृंगार किया। - कुंडेश्वर धाम में भक्तों की कतार
टीकमगढ़ के कुंडेश्वर धाम में सावन के पहले सोमवार श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं। सुबह 4 बजे से ही यहां भक्त पहुंचने लगे थे। मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। - अचलेश्वर महादेव मंदिर ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सावन महीने के पहले सोमवार भक्तों ने अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।