आशीष नामदेव, भोपाल। महिला संगठन वूमेन ऑफ विजडम के सभी सदस्यों ने मिलकर कोलार के वेस्टर्न होटल में रविवार को आगामी नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में रंगारंग गरबा महोत्सव "सजीली" का आयोजन किया। जिसमे गीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ-साथ डॉक्टर्स के लिए सौंदर्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें सभी डॉक्टर्स ने रंग बिरंगे परिधान एवं आभूषण पहन कर रैंप वॉक किया।

सीनियर ग्रुप में डॉ. नीरू कुंदवानी विजेता और डॉ. कामायनी मिश्रा उपविजेता रहीं। जबकि जूनियर ग्रुप में डॉ. रानू विजेता एवं डॉ. प्रियंका उपविजेता रहीं। गीतों की श्रृंखला में भी गरबा थीम के बॉलीवुड गीत गाए गए साथ ही क्लासिकल एवं सेमी क्लासिकल नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गई।

 "ओ री चिरैया" सेल्फी प्रतियोगिता
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से तथा सभी सदस्यों का स्वागत चंदन तिलक और इत्र फुहार से किया गया। कार्यक्रम के प्रथम हिस्से में डॉक्टर्स के ज्ञानवर्धन के लिए अतिथि व्याख्यान आयोजित किए गए। जिसमें शहर की जानी-मानी लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सोनील श्रीवास्तव ने आईवीएफ पर तथा डॉ. सुरभि दुबे ने फीटल मेडिसिन विषय पर नवीनतम चिकित्सा विधियों की जानकारी प्रदान की।

 कार्यक्रम के स्पॉन्सर एमिल फार्मा नई दिल्ली थे। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. बबीता शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में डॉक्टर्स को गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने के लिए "ओ री चिरैया" सेल्फी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। आयोजन समिति सदस्य डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. कामायनी मिश्रा एवं रंजना रघुवंशी थीं।