Gwalior Amar Singh Mahor suicide : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस के सीनियर नेता ने सुसाइड कर लिया। माधवगंज क्षेत्र निवासी कांग्रेस नेता अमर सिंह माहौर (58) ने गुरुवार शाम घर में यह आत्मघाती कदम उठाया है। वह पेशे से एडवोकेट थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की वजह अब तक सामने नहीं आई।
दिवंगत कांग्रेस नेता अमर सिंह माहौर (Amar Singh Mahor) ग्वालियर विकास प्राधिकरण (Gwalior Development Authority) के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। गुरुवार शाम उन्होंने मफलर से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद देर रात उनका शव परिजन को सौंपा गया। बेटी ने मुखाग्नि दी है।
कौन थे अमर सिंह माहौर?
कांग्रेस नेता अमर सिंह माधवगंज थाना (Madhavganj Police Station) क्षेत्र में रहते थे। वह पेशे से एडवोकेट, ग्वालियर विकास प्राधिकरण (GDA) के उपाध्यक्ष और ग्वालियर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष (Congress Working President) भी रहे हैं। सुसाइड क्यों किया इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन पुलिस अब तक स्पष्ट वजह नहीं बता पाई।
यह भी पढ़ें: ट्रक-ऑटो की टक्कर में पति-पत्नी और बेटे सहित 4 सदस्यों की मौत, शादी समारोह में बेटी की ससुराल गया था परिवार
डिप्रेशन में थे अमर सिंह माहौर
स्थानीय लोगों ने बताया कि अमर सिंह माहौर (Amar Singh Mahor) कुछ दिन से डिप्रेशन में थे। जमीन धोखाधड़ी के एक मामले में उनके खिलाफ एफआईआर हुई थी। टीआई प्रशांत शर्मा ने बताया, मामले में जांच की जारी है। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिवार के लोग अभी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।