Moving Scooter Fire: ग्वालियर में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। सड़क पर दौड़ रही स्कूटी अचानक जलने लगी। स्कूटी में भड़की आग को देखकर दोनों छात्र हड़बड़ा गए। गाड़ी में सवार छात्रों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते स्कूटी जलकर खाक हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महल गांव के पास की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
धुआं उठता देख रोकी गाड़ी, कुछ ही देर में खाक
जानकारी के मुताबिक, स्कूटी पर सवार होकर दो छात्र मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे थे। छात्र विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महल गांव संस्कार स्कूल के पास पहुंचे तो देखा कि स्कूटी से धुआं निकल रहा है। छात्रों ने स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा कर डिग्गी खोली तो उससे आग की लपटें निकलने लगी। कुछ ही देर में आग भीषण हो गई और देखते ही देखते स्कूटी जलकर खाक हो गई।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
स्कूटी पर रखा छात्र का स्कूल बैग भी जल गया। सड़क पर जलती स्कूटी को देखकर राहगीरों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। आग में स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
शिवपुरी: बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस में आग
शिवपुरी में बुधवार दोपहर बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने बस रोका और टीचर की मदद से बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि आग की लपटें तेज होने से बच्चों के बैग जल गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधन के लोगों ने परिजन को सूचना दी और बच्चों को घर भिजवाया। मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बस जल कर खाक हो चुकी थी।