MP News: सोशल मीडिया आज की डिजिटल दुनिया का अहम हिस्सा बन चुका है। यहां हर व्यक्ति अपनी पहचान बनाता है, लेकिन कई बार यही पहचान फेक अकाउंट्स के जरिए गलत उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाती है। हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया को इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, उनके नाम से 55 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाए गए।

हर्षा रिछारिया ने साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत 
हर्षा रिछारिया ने भोपाल के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस को उन सभी फेक अकाउंट्स की जानकारी दी, जिनके जरिए लोग उनके नाम पर ठगी कर रहे हैं, अवैध वसूली कर रहे हैं, और यहां तक कि एआई जनरेट अश्लील तस्वीरें वायरल कर रहे हैं।

फेक अकाउंट्स से हो रहा है आर्थिक और मानसिक शोषण
हर्षा के मुताबिक, इन फेक अकाउंट्स का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है। उनके नाम से पैसे मांगे जा रहे हैं और विज्ञापन लिए जा रहे हैं, जबकि वे स्वयं ऐसा कुछ नहीं करतीं। इसके अलावा, इन आईडीज पर उन्हें भद्दे कमेंट्स किए जा रहे हैं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है।

पुलिस कर रही जांच
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल आईपी एड्रेस के आधार पर फर्जी आईडी चलाने वालों को ट्रैक करेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। हर्षा ने उम्मीद जताई है कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।