Indore Lokayukta Action: मध्य प्रदेश में ED, IT और लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई लगातार चल रही है। इंदौर लोकायुक्त ने सोमवार (23 दिसंबर) को बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने आदिम जाति सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के 5 ठिकानों पर छापा मारा है। पीथमपुर में पदस्थ मंडलोई के इंदौर, धार और मानपुर के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान टीम को आय से 85% ज्यादा संपत्ति मिली है। टीम आरोपियों पर केस दर्ज कर तलाशी ले रही है।

शिकायत मिलने पर कार्रवाई 
जानकारी के मुताबिक, आदिम जाति सहकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के खिलाफ आय से अधिक कमाई की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के आदेश पर एसपी लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई की गई। छापेमारी में कई संपत्तियों की रजिस्ट्री मिली है। जिससे यह साबित हुआ कि सहायक प्रबंधक और उनके भाई के खिलाफ शिकायत सही थी।

इसे भी पढ़ें:  भोपाल IT रेड: सौरभ शर्मा की डायरी ने खोले भ्रष्टाचार के राज, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की भूमिका संदिग्ध; ED ने दर्ज किया केस

85 फीसदी ज्यादा मिली संपत्ति 
कनीराम के साथ ही उनके भाई हेम सिंह, करण सिंह और दिनेश की कुल संपत्ति पर खर्च 5.60 करोड़ रुपए निकला है। जबकि इनकी आय ज्ञात स्त्रोत से कुल तीन करोड़ दो लाख रुपए होनी थी। आय से 85 फीसदी अधिक संपत्ति मिली है। लोकायुक्त ने मामले में आरोपियों और परिवार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। टीम अभी जांच-पड़ताल कर रही है।

जानें कहां, कौन सी टीम कर रही छानबीन 
कनीराम मंडलोई के जमनिया (धार) स्थित घर पर डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। हेम सिंह इंदौर स्थित मकान पर DSP आरडी मिश्रा और इंस्पेक्टर राजेश ओहरिया की टीम छानबीन कर रही है। छोट जामनिया धार के फार्म हाउस पर डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल और इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर की टीम ने तलाशी ली। श्री कृष्ण कॉलोनी धार में और भांजे करण के घर मानपुर में इंस्पेक्टर राहुल गजभिए की टीम ने छापा मारा है।