Jabalpur Crime News: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी में खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मंगलवार(22 अक्टूबर) की रात को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और उनके छोटे भाई पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। कंधे में गोली लगने से छोटा भाई घायल हो गया। डॉक्टर ने झुककर जान बचाई। हमला जबलपुर-भोपाल हाईवे पर हुआ। डॉक्टर के बयान दर्ज कर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। 

जानें पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, डॉ. रविशंकर जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सर्जरी डिपार्टमेंट में हैं। उनका छोटा भाई  छिंदवाड़ा निवासी दीनू डोंगरे (37) MLM की पढ़ाई कर रहे हैं। दीनू सिविल जज का एग्जाम देने के लिए छिंदवाड़ा से जबलपुर आए। बड़े भाई रविशंकर के यहां रुके थे। 

डिनर के बाद कार से घूमने निकले थे 
दीनू और रविशंकर डिनर के बाद मंगलवार रात 11 बजे  अपनी कार से जबलपुर-भोपाल हाईवे पर घूमने निकले। बायपास पर सड़क किनारे कार खड़ी कर दोनों भाई बात करने लगे। तभी बाइक पर तीन नकाबपोश आए और दोनों पर फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली कार के कांच में लगी जबकि दूसरी दीनू के कंधे पर लगी। डॉ. रविशंकर ने झुककर अपनी जान बचाई।  

पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
दोनों भाई तुरंत कार में बैठे। जैसे ही कार स्टार्ट की तो हमलावरों ने फिर से तीन फायर किए और भोपाल रोड की तरफ भाग निकले। सूचना पर सीएसपी समेत भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मुआयना किया। घायल दीनू को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। बदमाश कौन थे? फायरिंग क्यों की? तमाम सवालों के जवाब के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।