Kisan Aabhar Sammelan: मध्य प्रदेश की 'मोहन सरकार' ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। CM मोहन यादव ने रविवार (2 मार्च) को किसानों को 5 रुपए में बिजली का स्थायी कनेक्शन देने का ऐलान किया है। मोहन यादव ने कहा कि सरकार किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। दिन में भी बिजली मिलेगी। CM ने कहा कि सोलर एनर्जी उत्पादन करने वाले किसानों से सरकार बिजली भी खरीदेगी।
अन्नदाता है जीवनदाता
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में रविवार को 'किसान आभार सम्मेलन" का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के लिए कई बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा कि अन्नदाता है जीवनदाता। खेती लाभदायक बने और किसानों का जीवन समृद्ध हो, इसके लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। आने वाले समय में उन्नत कृषि यंत्र, उन्नत बीज और आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रदेश में मेले आयोजित किए जाएंगे, जिससे किसान अधिक उत्पादन और लाभ प्राप्त कर सकें।
दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा
सीएम ने कहा कि कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि गेहूं और धान के बाद भविष्य में अन्य फसलों पर भी अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाएगा। जिससे किसान की आय में वृद्धि हो। इसके साथ ही प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि किसान स्वस्थ और उन्नत।
दूध पर भी बोनस देने की घोषणा करने वाले हैं
सीएम ने कहा सीएम ने कहा कि भारत के विकास का मार्ग किसानों के जीवन में सुख और समृद्धि से ही होकर जाता है। जिस प्रकार हम गेहूं और धान पर प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं, ठीक वैसे ही अब जल्दी ही दूध पर भी बोनस देने की घोषणा करने वाले हैं।
अन्न के दाने में प्रदेश की समृद्धि की गूंज
सीएम ने कहा कि अन्नदाताओं के श्रम से अन्न के हर दाने में प्रदेश की समृद्धि की गूंज है। उनके इस समर्पण को खुशहाली में बदलने के लिए हमारी सरकार ने गेहूं उपार्जन पर ₹175 अतिरिक्त बोनस देते हुए खरीदी मूल्य ₹2600 प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। साथ ही धान उत्पादक किसान भाई-बहनों को भी ₹4000 प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। किसान कल्याण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और उनके विकास के लिए हमारा संकल्प अटूट है।
हर खेत में पानी पहुंचेगा
सीएम ने कहा कि केन-बेतवा नदी लिंक और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से बुंदेलखंड और मालवांचल के किसानों को सिंचाई के साथ ही नागरिकों को पेयजल के लिए मिलेगा भरपूर पानी मिलेगा। सीएम ने कहा कि हर खेत में पानी पहुंचेगा। किसानों का जीवन बदलेगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के लिए स्वर्णिम समय चल रहा है, धरती में हल चलाकर सभी समस्याओं को हल करने वाले ‘अन्नदाता’ किसान ही सच्चे अर्थों में जीवनदाता हैं।
पहले लोग तार पकड़ लेते थे, करंट नहीं आता था'
मोहन यादव ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के बारे में कहा कि पहले लोग तार पकड़ लेते थे, लेकिन करंट नहीं आता था। पहले गांवों में न बिजली थी, न सड़कें। जब हम उज्जैन में सिंहस्थ के लिए नर्मदा का पानी मांगते थे तो दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कहा था कि यह असंभव है। शिप्रा ऊंचाई पर है और नर्मदा नीचे, इसलिए यह आ ही नहीं सकती। लेकिन आज नर्मदा-शिप्रा लिंक बन चुका है।