Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • शराब दुकान में लगी आग 
    इंदौर में गुरुवार दोपहर शराब दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। चंद धमाकों के बीच लाखों रुपए की शराब जल गई। फायर बिग्रेड 10 टैंकर पानी डालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी दुकान खाक हो गई। 
  • युवक कांग्रेस की जिला इकाइयां भंग 
    लोकसभा चुनाव 2024 में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने सभी जिला व विधानसभा इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए विधानसभा अध्यक्षों को हटा दिए। सभी जिलों में नए सिरे से संगठन के पुर्नगठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 
  • युवक की पिटाई का आरोप, तेंदूखेड़ा थाने का घेराव 
    दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ है। प्रदर्शनकारी थाने में पदस्थ टीआई फेमिदा खान पर युवक से मारपीट का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। महिलाएं युवक को थाने से निकालकर अस्पताल ले जाने लगीं। जिसके बाद पुलिस उसे तेंदूखेड़ा अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने जबलपुर रेफर कर दिया। 
  • दिल्ली पहुंचे सीएम मोहन यादव, बैठक में होंगे शामिल  
    मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को भाजपा नेतृत्व द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे। दिल्ली हवाई अड्डे पर मिडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, पीएम मोदी ने NDA गठबंधन को इतनी बड़ी जीत दिलाकर जिस प्रकार से मौका दिया है, वह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। दुनिया के सभी नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी है, जो कि गौरवान्वित करने वाली बात है। प्रसन्नता है कि वह तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
     
  • NEET में कम नंबर मिले तो रीवा की छात्रा ने 5वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। छात्रा कोटा में रहकर तैयारी कर रही थी, रिजल्ट के बाद उसी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली। एक दिन पहले ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट आया है। कम मार्क्स आने से छात्रा डिप्रेशन में थी। 
  • भोपाल में मोबाइल शॉप में लगी आग 
    भोपाल के करोंद चौराहे पर स्थित मोबाइल शॉप में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। हादसे में बड़ी संख्या में नए-पुराने मोबाइल जलकर खाक हो गए। दमकल की गाड़ियों ने तकरीबन 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि आग की लपटें आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंचीं। 
     
  • इंदौर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय आए संघ प्रचारक को डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी मिली है। कॉल करने वालों की लोकेशन महाराष्ट्र की निकली है।
  • दिल्ली बुलाए गए नवनिर्वाचित सांसद
    भाजपा के नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम सांसदों संग बैठक करेंगे। मध्य प्रदेश के ज्यादातर सांसद दिल्ली पहुंच गए हैं। कुछ रास्ते में हैं। BJP ने एमपी की सभी 29 सीटों में जीत दर्ज की है। 11 में नए चेहरे जीतकर आए हैं।  
  • छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने की हार की समीक्षा 
    छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने बेटे नकुलनाथ व पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में हार की समीक्षा की। नकुलनाथ ने पूरी ताकत और मेहनत से जुटे रहे नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। छिंदवाड़ा की जनता के प्रति भी धन्याद ज्ञापित किया। साथ ही कहा, मैं अब दिल्ली नहीं, पूरी तरह से छिंदवाड़ा में ही रहने वाला हूं। आपके दुखसुख में हमेशा साथ खड़ा मिलूंगा।