Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • सीएम सुबह 10.40 कृष्णा आर्केड मार्केट बूथ-313 बाग सेवनिया में पौधारोपण करेंगे। 11 बजे कृष्णा आर्केड मार्केट मिसरोद मंडल बूथ-313 में प्रधानमंत्री की मन की बात सुनेंगे। 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में नवीन न्याय संहिता के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों की समीक्षा व पौधारोपण अभियान की तैयारी करेंगे। परिवहन चैक पोस्ट की नई व्यवस्था पर चर्चा, शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में संशोधित पार्वती-कालीसिंध –चंबल नदी लिंक परियोजना पर चर्चा होगी। 
  • कांग्रेस विधायक दल की बैठक
    मप्र विधानसभा के मानसून सत्र से पहले रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। यह मीटिंग शाम 7 बजे होटल पलाश में होनी है। इसमें बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। कांग्रेस विधायक सरकार को नर्सिंग घोटाले व किसानों के मुद्दे पर घेरने की तैयार में हैं। 
  • कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक
    कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक रविवार को दूसरे दिन भी होगी। सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग होगी। इसमें हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। शनिवार को लोकसभा प्रत्याशियों ने दलबदल, संगठन, भितरघात और टिकट में देरी सहित हार की अन्य वजहें गिनाई। 
  • भोपाल में विरोध प्रदर्शन करेंगे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 
    स्वास्थ्य विभाग के संविदा और आउट सोर्स कर्मचारी 2 जुलाई को राजधानी  भोपाल में विरोध पदर्शन करेंगे। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वह मंत्री-विधायकों के निवास पहुंचकर ज्ञापन देंगे।  
  • दतिया में फायरिंग, महिला की मौैत 
    दतिया में दो पक्षों में फायरिंग हो गई। गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि युवती घायल है। पीड़ित पक्ष ने सरपंच पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। वारदात के बाद से वह फरार हैं। पुलिस तलाश कर रही है।