Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • जबेरा पहुंचे सीएम, लाड़ली बहनों ने बांधी राखी 
    मुख्यमंत्री मोहन यादव दमोह जिले के जबेरा में आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस लाड़ली बहनों ने उन्हें राखी बांधकर आभार जताया।  
  • सतना जिले में पशुक्रूरता का मामला
    मध्यप्रदेश के सतना जिले में पशुक्रूरता का मामला सामने आया है। यहां नंदू वंशकार और प्रदीप वंशकार के नाम के दो युवक तकरीबन आधा दर्जन जिंदा कुत्ते बोरी में भरकर नदी में फेंक रहे थे। राहगीरों ने  वीडियो बनाकर पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की है। 
    सौंसर में व्यापारी के घर डकैती 
    पांढुर्णा जिले के सौसर में डकैती की वारदात सामने आई है। सात से आठ बदमाश शनिवार तड़के 3.30 बजे व्यापारी राजेन्द्र सावल के घर पहुंचे और ग्रिल तोड़कर 20 तोला सोना समेत ज्वेलरी लूट लग गए। सौसर की पॉश कॉलोनी में हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया। 
    बुधनी में कांग्रेस की टिफिन पार्टी 
    मध्य प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने कांग्रेस भी एक्टिव दिख रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेता शुक्रवार को शिवराज के गढ़ बुधनी में मंडलम/सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक की। भेरूँदा ब्लॉक में हुई इस बैठक के बाद कांग्रेस के सभी सभी छोटे-बड़े नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर टिफ़िन पार्टी की। पीसीसी चीफ ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा आधी रोटी खाएंगे, कांग्रेस को जिताएंगे। 
    दमोह-नरसिंहपुर CM मोहन यादव जाएंगे
    मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को दमोह के जबेरा और नरसिंहपुर प्रवास पर हैं। सीएम यहां रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले भोपाल के टीआईटी कॉलेज में सुबह 10 बजे क्षेत्रीय कार्यशाला और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यशाला में शामिल होंगे। दोपहर 12.05 बजे सीएम जबेरा और 2.55 बजे नरसिंहपुर में रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम 4.35 बजे वह नरसिंहपुर से भोपाल आएंगे। 
  • ग्रामीण स्कूल और आंगनबाड़ी की छुट्टी 
    भोपाल जिले के ग्रामीण इलाकों की 182 स्कूल और आंगनबाड़ी में छुट्टी घोषित की गई है। फंदा और बैरसिया इलाके में पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी है। यह निर्णय जल भराव को देखते हुए लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार शिक्षक और स्टाफ निर्धारित समय पर स्कूल उपस्थित रहेंगे। 
  • भोपाल में 6 अगस्त को पौधारोपण का रिकॉर्ड
    भोपाल में 6 अगस्त को पौधारोपण का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। बिजली कंपनी के परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 1 लाख से ज्यादा पौधे रोपे जाएंगे। बिजली कंपनी के गोविंदपुरा स्थित मुख्यालय परिसर में मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अन्य जनप्रतनिधि भी इस दौरान पौधारोपण करेंगे। 
  • भारी बारिश को लेकर प्रशासन को अलर्ट 
    प्रदेश में हो रही भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रशासन को अलर्ट किया है। सीएम ने जनता से भी सावधानी बरतने का आग्रह किया है। कहा, बाढ़ और ऐसी जगह न जाएं, जहां पानी अधिक है। वर्षा के दौरान सुरक्षित रहें।