Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें ; MP Live Update 

इंदौर में MBA छात्र ने किया सुसाइड 
इंदौर में निजी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने ये कदम क्यों उठाया फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भंवरकुआं थाना पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम विनोद पिता राजेंद्र अगलचे निवासी अभिनव नगर है। युवक मूल रूप से बड़वानी का रहने वाला है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

लाड़ली बहनों को आज मिलेगा रक्षाबंधन तोहफा
मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को आज रक्षाबंधन का तोहफा मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिलाओं के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे। 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1935 करोड़ की राशि भेजी जाएगी। साथ ही गैस रिफिल योजना में 52 करोड़ से अधिक की राशि भेजी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 332 करोड़ की सहायता राशि का अंतरण किया जाएगा।

मोहन यादव तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार को टीकमगढ़, श्योपुर और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। CM सुबह 11:20 बजे टीकमगढ़ पहुंचेंगे, यहां बहनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे श्योपुर के विजयपुर पहुंचेंगे। लाड़ली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक से महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। शाम 4:55 बजे ग्वालियर के शीतल सहारा सभागार कैंसर चिकित्सालय परिषद में कार्यक्रम में वह शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5:30 ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रम में शरीक होंगे। इसके बाद शाम 7 बजे वह भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।  

22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट 
मध्यप्रदेश के 22 जिलों में शनिवार को तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने श्योपुर और शिवपुरी में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। 11 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी घट जाएगी और कहीं-कहीं बूंदाबांदी, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। शनिवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, मऊगंज और सतना में तेज बारिश होने की उम्मीद है। 

राजा भोज एयरपोर्ट पर एक्सचेंज काउंटर खुलेगा
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने से पहले मनी एक्सचेंज काउंटर खुलेगा। इससे विदेश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। भारतीय रुपयों के बदले आसानी से विदेशी मुद्रा मिल सकेगी। विंटर सीजन में डायरेक्ट दुबई उड़ान की उम्मीद भी इससे बढ़ी है।