Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
- नक्सल प्रभावित राज्यों के CM की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे। इस मीटिंग में एमपपी के सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे। यह बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 10 बजे शुरू होगी। इसमें छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा और महाराष्ट्र के सीएम भी शामिल होंगे। - राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट
मुख्यमंत्री मोहन यादव के दिल्ली दौरे से राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। नवरात्रि के दौरान ही सूची जारी होने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश में निगम मंडल, प्राधिकरण और आयोगों में नियुक्तियों की कवायद लंबे समय से चल रही है। - कांग्रेस करेगी कैडिंल मार्च
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोमवार को बेटी बचाओ अभियान के तहत भोपाल में कैंडल मार्च करेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इस दौरान 25 घंटे का उपवास करेंगे। उनका यह उपवास 8 अक्टूबर सुबह 11 बजे से शुरू होगा।