MP weather update: मध्यप्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कई जिलों में बारिश तो कहीं धूप खिली है। पिछले 24 घंटे में देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर सहित 10 जिलों में हल्की बरसात हुई। बूंदाबांदी के कारण रात में सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने 28 और 29 अक्टूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला सहित 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इधर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में दिन में धूप खिलेगी।

आज इन जिलों में गरच-चमक बूंदाबांदी
मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर को जबलपुर, सिवनी, कटनी, उमरिया, नरसिंहपुर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप निकली रहेगी।

कल इन जिलों में बारिश 
मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर को जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और कटनी में गरज-चमक और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 30 अक्टूबर को भी जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों मौसम ऐसा ही रहेगा। भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में तेज धूप खिली रहेगी। 

जानें क्यों हो रही बूंदाबांदी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। जिसका असर मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। इस वजह से धूप खिलेगी। 

रात के तापमान में गिरावट 
एमपी के कई शहरों में रात का टेम्प्रेचर नीचे लुढक रहा है। रविवार को भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत कई शहरों में रात का टेम्प्रेचर 17 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। पचमढ़ी सबसे ठंडा है। पचमढ़ी में पारा 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में 16.8 डिग्री, बैतूल में 16.5 डिग्री, रायसेन में 16.2 डिग्री, राजगढ़ में 16.6 डिग्री, छिंदवाड़ा में 15.8 डिग्री, नौगांव में 16.8 डिग्री तापमान रहा।