Kal ka Mausam: मध्य प्रदेश में कल का मौसम (सोमवार, 30 दिसंबर) कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर को ग्वालियर, जबलपुर, सागर सहित 35 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 31 दिसंबर को मंदसौर, गुना सहित 10 शहरों में कोहरा रहेगा। नए साल यानी जनवरी की पहली सुबह एमपी में तेज सर्दी पड़ेगी। पूरे जनवरी में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। 

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट 
मौसम विभाग ने सोमवार (30 दिसंबर) को जबलपुर, ग्वालियर, सागर, सतना, रीवा, पांढुर्णा, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, नरसिंहपुर,  उमरिया, शहडोल, कटनी, दमोह, सिंगरौली, सीधी, मैहर, पन्ना, मऊगंज, छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, निवाड़ी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड और गुना में कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। 

Kal ka Mausam: इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट।

40 से ज्यादा जिलों में बरसा पानी 
पश्चिमी-उत्तरी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से एमपी में पिछले दो-तीन दिन से बारिश के साथ ओले गिरे हैं। भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, सिवनी, रीवा, मंदसौर, रतलाम, देवास, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, इंदौर सहित 40 से ज्यादा जिलों में बरसात हुई है। सबसे ज्यादा मंदसौर के गरोठ और देवास के सतवास में ढाई इंच बारिश हुई। नर्मदापुरम शहर, सीहोर के नसरूल्लागंज और रायसेन के उदयपुर में 2 इंच से ज्यादा पानी बरसा है। 

आज भी इन जिलों में बारिश की संभावना 
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से बारिश की एक्टिविटी कम होगी, लेकिन कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, खरगोन, बुरहानपुर और बैतूल में देर शाम तक बारिश हो सकती है। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मंदसौर, नीमच, मुरैना और श्योपुर में हल्का कोहरा छाया रहा।  

इसे भी पढ़ें: UP का मौसम: गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा सहित 48 जिलों में घना कोहरा; कड़ाके की ठंड से होगी नए साल की शुरुआत

नरसिंहपुर की रात सबसे  ज्यादा सर्द 
नरसिंहपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 10.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। नवगांव 10.3, राजगढ़ 12, रीवा 16, टीकमगढ़ 12.8, उमरिया 13.5, मंडला 12.7, खजुराहो 15.4, पचमढ़ी 11.7, रतलाम 13.5, उज्जैन में 14.5 डिग्री रात का पारा दर्ज किया गया। भोपाल 16.8, ग्वालियर 14.6, इंदौर 15.4 और जबलपुर में 14.3 न्यूनतम तापमान रहा।