Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में आस्था का सैलाब है। भारी भीड़ के बीच अगर आपकी तबीयत खराब हुई है तो तुरंत केंद्रीय अस्पताल पहुंचें। परिवार से बिछड़ गए हैं तो 1920 पर फोन करें। पुलिस से मदद चाहिए तो 112 पर फोन करें। इन नंबरों को संभालकर रखें। सरकार ने लोगों के लिए सुविधाएं बनाई हैं। कड़ाके की ठंड में देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। सर्दी के सितम से कुंभ मेले में 40 हजार से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ चुकी है। विदिशा (MP) की 60 वर्षीय महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के ADM को भी हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

घूमते-घूमते अचानक ADM बेहोश 
छत्तीसगढ़ के कोरबा के ADM विक्रम जायसवाल पत्नी मंजू और बेटे अभिजीत के साथ रविवार सुबह कुंभ मेले में पहुंचे। शाम को ADM परिवार के साथ घूमने निकले। अक्षयवट के पास ADM को को चक्कर आया और बेहोश हो गए। परिवार वालों ने ADM को सेक्टर-2 स्थित केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक की पुष्टि की। इसके बाद ADM को छावनी सामान्य अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती किया गया। 

इसे भी पढ़ें: UP का मौसम: गोरखपुर, सहारनपुर सहित 35 से ज्यादा जिलों में कोहरा; कड़ाके की ठंड से गाजियाबाद में स्कूल बंद

मोहिनी की हार्ट अटैक से मौत 
मध्यप्रदेश के विदिशा की मोहिनी शर्मा (60) 200 लोगों के साथ कुंभ मेले में पहुंचीं। तीन बसों से ये लोग प्रयागराज पहुंचे। हाकुंभ में घूमते समय नैनी पुल मोहिनी अचानक अचेत हो गईं। लोगों ने मोहिनी को केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।

स्वास्थ्य सुविधा: 24 अस्पताल अलर्ट 
योगी सरकार ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए इलाज की बेहतर व्यवस्था की है। 24 अस्पतालों को अलर्ट मोड में डाला गया है। 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल में इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।  सेक्टर-2 स्थित केंद्रीय अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ तैनात है। अब तक अस्पताल की OPD में 33752 मरीजों का इलाज किया गया है। 1254 लोगों का ICU में इलाज किया गया। सोमवार को केंद्रीय अस्पताल में 8 हार्ट अटैक के मरीज आए।

इसे भी पढ़ें:  MP का मौसम: भोपाल, जबलपुर, सिवनी सहित 28 जिलों में 6.2° तक लुढ़का पारा; कल इन शहरों में बारिश का अलर्ट

हेल्प लाइन नंबरों पर तुरंत करें फोन 
कुंभ मेले में आने वाले लोगों के लिए योगी सरकार ने कुंभ सहायक ऐप और kumbh.Gov.in/en/kumbhsahayak वेबसाइड बनाई है। इसके अलावा किसी भी आपात जरूरत के लिए सरकार ने हेल्प लाइन नंबर 1920 जारी किया है। पुलिस हेल्पलाइन के लिए 112 नंबर पर फोन कर सकते हैं। रेलवे से मदद के लिए 18004199139 पर कॉल कर सकते हैं। 

दो दिन में 10 से ज्यादा लोग बिछड़े 
महाकुंभ में भारी भीड़ है। दो दिन में 10 से ज्यादा लोग अपनों से बिछड़ गए। मंगलवार को अमृत स्नान के समय 5000 से ज्यादा लोग अपनों से बिछड़ गए। डिजिटल खोया-पाया केंद्र में अनाउंस कर उन्हें एक-दूसरे से मिलाया गया। सोमवार को 4000 से ज्यादा लोग अपनों से बिछड़े थे। खोया-पाया केंद्र से लोगों को उनके परिवार वालों से मिलवाया।