MLA Enlightenment Program: मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा में मंगलवार सुबह प्रबोधन कार्यक्रम शुरू हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों को आदर्श व्यवहार आौर कार्यप्रणाली की सीख देंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार सुबह कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजभवन पहुंचकर उनका स्वागत किया।  

घर जैसे है विधानसभा, परिवार जैसा करें आचरण 
प्रबोधन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बोले हम सब निर्वाचित होकर विधानसभा में आए हैं। जनप्रतिनिधि हैं तो अच्छा जनप्रतिनिधि बनें। साथ ही अच्छा विधायक बनना हम सबके लिए जरूरी है।क्षेत्रवासियों की अपेक्षाएं विधायक से कैसे पूरी हों, इसके लिए कार्यकर्ता के रूप में तो आप तैयार हैं ही। कृतित्व और अपने आपको नियम में बांधने की जरूरत है। नियमों को समझकर कोशिश करेंगे तो निश्चित रूप से कृतित्व व्यक्तित्व को निखरेगा। और जब हमारा व्यक्तित्व निकलेगा तो निश्चित रूप से क्षेत्र में हमारी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मध्य प्रदेश की विधानसभा घर जैसे है। परिवार जैसा व्यवहार करेंगे तो सदन की महिमा पूरे देश में बढ़ेगी। 


स्टेशन में विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रियों ने किया स्वागत
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार सुबह कोटा से ट्रेन के जरिए भोपाल पहुंचे। भोपाल रेलवे स्टेशन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर मालती राय ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। मुलाकात के बाद लोकसभा स्पीकर सीधे राजभवन पहुंचे। वहां कुछ देर रुकने क बाद विधानसभा में आयोजित विधायक प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल हुए। 

आदर्श विधायक बनने देंगे जरूरी टिप्स 
प्रबोधन कार्यक्रम के लिए सुबह 11 बजे ही बड़ी संख्या में विधायक भोपाल के वल्लभ भवन स्थित विधानसभा पहुंच गए थे। दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में सभी विधायक संसदीय शिष्टाचार और आचरण की जानकारी लेते हुए आदर्श विधायक बनने के गुर सीखेंगे। पहले दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला विधायकों को संबोधित करेंगे। 

विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में मंचासीन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और विधायक व मंत्री।