MP-CG Train: रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के काम के चलते मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाली करीब 2 दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। निरस्त होने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे ने पूर्व ही सूचना जारी करते हुए यात्रियों से अपील की है।

22 जून से 5 जुलाई तक व्यवधान रहेगा
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के निरस्तीकरण को लेकर बताया गया है कि आगामी 22 जून से 5 जुलाई तक ट्रेनों के संचालन में व्यवधान रहेगा। इस मार्ग से चलने वाली करीब 22 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला रेलवे विभाग की ओर से लिया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने पर रेलवे ने यात्रा से असुविधा होने पर भी खेद व्यक्त किया है।

5 जून को अन्य 4 ट्रेनें भी निरस्त
दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट बल्लारशाह खण्ड में तीसरी रेल लाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के चलते 22 ट्रेनों को निरस्त किया गया है।  नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम होगा, जिसके चलते कई गाड़ियां प्रभावित रहेगी। ट्रेनों के निरस्त होने को लेकर कहा गया है कि यह ट्रेन अलग-अलग तारीखों में नहीं चलेंगी। 5 जून को अन्य 4 ट्रेनों को निरस्त करने पर भी विचार किया गया है।

जानें किन तारीखों पर कौन सी ट्रेन रहेगी निरस्त

  • 22 और 29 जून 2024 को गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस के दो फेटे निरस्त।
  • 23 और 30 जून 2024 गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के दो फेटे निरस्त।
  • 25 जून एवं 02 जुलाई  गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली जं. एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 एवं 30 जून को  गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 जून एवं 1 जुलाई को  गाड़ी संख्या 22815 बिलासपुर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • • 24 जून एवं 1 जुलाई को  गाड़ी संख्या 22815 बिलासपुर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 जून एवं 3 जुलाई को  गाड़ी संख्या 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26, 29 जून एवं 3, 6 जुलाई को  गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24, 27 जून एवं 1 एवं 4 जुलाई को  गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 जून को  गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 27 जून को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 26 जून को  गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
  • 28 जून को  गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 22 एवं 29 जून को  गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 25 जून एवं 2 जुलाई को  गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 24, 26 जून एवं 1, 3 जुलाई को गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 26 जून एवं 3 जुलाई को  गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 28 जून एवं 5 जुलाई को  गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।


इन ट्रेनों के निरस्त होने की जानकारी रेलवे विभाग की ओर से संबधित पोर्टल पर साझा की गई है। यात्रीगण टिकट बुकिंग से पहले ट्रेनों की समय सारिणी देखते हुए  सुगमता से यात्रा करनी चाहिए।