News in Brief, 12 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

महाकाल मंदिर में प्रवेश का नया द्वार 15 फरवरी से खुलेगा 
महाकाल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 फरवरी से एक नया प्रवेश द्वार खुल जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 करोड़ की लागत से रूद्र सागर पर बने ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद श्रद्धालु शक्ति पथ से सीधे महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे। इससे चारधाम मंदिर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए करीब डेढ़ किमी की दूरी कम हो जाएगी। महाकाल मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को अब एक नया प्रवेश द्वार मिलने जा रहा है। गणेश नगर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने बने ब्रिज की शुरुआत होने जा रही है।  

पीएम मोदी 23 व 24 को MP में रहेंगे, अमित शाह 25 को आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस) 2025 का शुभारंभ करेंगे। 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की नींव भी रखेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को जीआइएस के समापन अवसर पर शामिल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी को बागेश्वर धाम जाएंगी।

माघ पूर्णिमा पर बाबा महाकाल का दिव्य शृंगार 
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट बुधवार सुबह 4 बजे खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। बाबा महाकाल फूलों की माला और आभूषणों से दिव्य शृंगार किया गया। भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। 

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दिल्ली में विदेशी राजदूतों से करेंगे संवाद  
मोहन सरकार ने विदेशी निवेशकों को MP बुलाने के लिए प्रयासों को और तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को दिल्ली में दूसरे देशों के राजदूतों और देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ संवाद करने जा रहे हैं। राजदूतों और उद्योगपतियों के साथ अलग-अलग चरणों में संवाद होगा। जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस) की जानकारी दी जाएगी। राजदूतों से उनके देश के निवेशकों को MP में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर सहयोग मांगा जाएगा। मुख्यमंत्री, राजदूतों को जीआइएस में शामिल होने का न्यौता भी देंगे। कार्यक्रम नई दिल्ली के ताजमहल होटल में इंवेस्ट एमपी जीआइएस-2025 के तहत होगा।

मढ़ई में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के पर्यटन स्थल मढ़ई को प्लास्टिक मुक्त कर दिया है। मढ़ई में जंगल सफारी करने वाले पर्यटक प्लास्टिक की बोतल में पानी और पॉलिथिन में सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। जंगल सफारी पर जाने वाले टूरिस्ट को टिकिट काउंटर या गेट पर ही प्लास्टिक और पॉलिथिन को जमा करना होगा। मढ़ई पार्क प्रबंधन ने बुधवार 12 फरवरी से मढ़ई कोर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। पार्क प्रबंधन द्वारा पर्यटकों को पानी ले जाने के लिए स्टील, एल्युमिनियम की पानी की बोतल और कपड़े का थैला भी उपलब्ध कराया जायेगा। पर्यटक बोतल और कपड़े का थैला किराए से अथवा खरीद भी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bhopal News in Brief, 12 February: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

मंडीदीप और बगरोदा समेत 9 जगह खुलेंगे 45 होटल 
भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही प्रदेश में निवेशकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक महीने में शहर की 9 सड़कों पर 45 होटल प्रोजेक्ट के लिए आवेदन आ चुके हैं। इनमें मंडीदीप, बगरोदा, अचारपुरा, बैरसिया, कोलार, रातीबड़, इंदौर और पीलूखेड़ी रोड शामिल हैं।
इनमें से सर्वाधिक होटल भोपाल से औबेदुल्लागंज के बीच खोले जाने हैं। 5 होटल तो सिर्फ औबेदुल्लागंज के पास जबलपुर और भोपाल रोड पर बनाए जा रहे हैं। भोपाल से बगरोदा रोड पर 5 नए होटल खोले जाने की तैयारी है। पांच में से दो होटल मुंबई की एक बड़ी कंपनी खोलने वाली है।  3 होटल पीलूखेड़ी इंडस्ट्री के पास राजगढ़ रोड पर, दो होटल कोलार रोड पर और 3 होटल विदिशा रोड पर शुरू होंगे।

WhatsApp पर खसरा-खतौनी की नकल
मध्य प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है। जमीन के खसरा-खतौनी की नकल के लिए 181 पर कॉल करें। नकल आपको एसएमएस व WhatsApp पर आएगी। सीएम जनसेवा लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 इसका संचालन 181 के माध्यम से किया जा रहा है। सीएम जन सेवा के माध्यम से इनमें स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, चालू खसरा की प्रतिलिपि, खतौनी की प्रतिलिपि, चालू नक्शा की प्रतिलिपि, भू-अधिकार पुस्तिका की प्रतिलिपि और स्पेसिमेन कॉपी (खसरा, खतौनी एवं नक्शा) टोल-फ्री नंबर 181 पर एक कॉल पर से उपलब्ध कराई जा रही है।

जेईई मेन सेशन के आवेदन 24 तक होंगे जमा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 24 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। छात्र-छात्राएं रात 9 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। फीस भुगतान की सुविधा रात 11.50 बजे तक रहेगी। यह परीक्षा 1 से 8 अप्रैल के बीच होने की संभावना है।

MP के सभी आयुर्वेद कॉलेजों में बनेंगे औषधीय उद्यान 
मध्य प्रदेश में सभी शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेजों में औषधियां बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए सभी कॉलेजों में आयुर्वेद फार्मेसी बनाई जाएगी। प्सभी कॉलेजों में औषधीय पौधों का उद्यान भी विकसित किया जाएगा। इससे दवाएं बनाने के लिए कुछ कच्चा माल उद्यान से भी मिल सकेगा। प्रदेश में अभी सात शासकीय आयुर्वेद कॉलेज संचालित हैं। यह कॉलेज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन और बुरहानपुर में हैं। आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार के अनुसार इन सभी कॉलेजों में फार्मेसी और औषधीय उद्यान बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। 

ईएसवी की पहली भर्ती परीक्षा 15 फरवरी से
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसवी) इस साल 15 भर्ती और 5 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा। नई शुरुआत के तहत पहली परीक्षा स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा 15 फरवरी को होगी। प्रदेश में इस साल 15000 पदों के लिए अलग-अलग विभागों में भर्ती की जाएगी। इन परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए चार एजेंसियां नियुक्त की हैं। यह सभी एजेंसियां अलग-अलग काम करेंगी। एक एजेंसी प्रश्न बैंक बनाएगी, दूसरी एग्जाम के दौरान सिंग्नल जाम करेगी, तीसरी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी संभालेगी और चौथी एग्जाम कंडक्ट कराएगी।