News in Brief, 20 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update
सौरभ की जमानत याचिका पर फैसला आज
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की जमानत याचिका को लेकर ईडी कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। सौरभ के वकील ने पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होने का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत की मांग की। लेकिन ईडी के वकील ने कटाक्ष करते हुए जमानत का विरोध किया। जिसके बाद कोर्ट ने एक दिन के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। गुरुवार (20 फरवरी) को कोर्ट जमानत पर फैसला सुना सकता है। इस दौरान सौरभ के परिजन भी कोर्ट में मौजूद रहे। लोकायुक्त कोर्ट में भी सौरभ शर्मा के वकील ने जमनात की याचिका लगाई थी। कोर्ट में 20 फरवरी को सुनवाई होगी।
सिंहस्थ में श्रद्धालुओं की मदद करेगा एआई
सिंहस्थ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए सरकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद लेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार इसकी मंजूरी दी। अफसरों को कहा है कि सिंहस्थ से पहले प्रयोग के तौर पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और व्यवस्थाओं की निगरानी जैसे कामों में शुरू करें। सरकार ने एआइ जैसी तकनीकों के प्रयोग के लिए बुधवार अलग से बैठक बुलाई थी, जिसमें सीएस अनुराग जैन भी शामिल थे। साथ ही आइआइटी एल्यूमिनाए कॉउंसिल के सतीश मेहता को भी आमंत्रित किया था। जिसमें एआइ के माध्यम से संचालित सोलर गोल्फ कार्ट और देवास, इंदौर और ओंकारेश्वर के बीच इलेक्ट्रिक मिनी बसों और 9 मीटर लंबी बसों से श्रद्धालुओं के आवागमन संबंधी प्रस्ताव रखा गया।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कल मिलेगी लैपटॉप की राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर करेंगे। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं।
पीएम मोदी करेंगे सांसद और विधायकों से संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। खास बात ये है कि पीएम मोदी डिनर की राउंड टेबल चेयर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सांसद और विधायकों से संवाद करेंगे। ऐसा पहली मर्तबा होगा जब प्रधानमंत्री ऐसे पार्टी के नेताओं से संवाद करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभागार पहुंचर तैयारियों का निरीक्षण किया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर लगभग रूपरेखा तय हो चुकी है। कुशाभाऊ ठाकरे में सभागार में डिनर के लिए 100 से ज्यादा राउंड टेबल लगाई जाएंगी।
13 देशों के राजदूतों और 12 अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि आएंगे
राजधानी भोपाल में 24 और 25 को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस) 2025 में दुनिया के जर्मनी, यूके, जापान, रूस, कनाडा जैसे कई देशों ने रुचि दिखाई है। अब तक 13 देशों के राजदूत, 6 उच्चायुक्त, कई महावाणिज्य दूत और 10 से अधिक अंतर राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागी बनने की सहमति दे दी है। आगे यह संख्या बढ़नी तय है। इन हस्तियों के आने से मप्र का वैश्विक स्तर पर अलग परिद्श्य बनेंगे, आर्थिक मामलों की गति भी बढ़ेगी। प्रदेश का कई दृष्टि से विकास होगा।
अशासकीय विद्यालयों की मान्यता की आवेदन तिथि बढ़ी
मध्यप्रदेश के अशासकीय विद्यालय की मान्यता नवीनीकरण और नवीन मान्यता की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 25 फरवरी निर्धारित की गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने स्पष्ट किया है कि 25 फरवरी के बाद अंतिम तिथि में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जा सकेगी। मान्यता संबंधी निर्देश पूर्व की तरह यथावत रहेंगे। प्रदेश में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण और नवीन मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी निर्धारित की गई थी।
MP कांग्रेस प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी आज आएंगे भोपाल
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी गुरुवार (20 फरवरी ) को भोपाल आ रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रदेश प्रभारी चौधरी से मुलाकात की। पटवारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले। इस मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों, जनसंपर्क अभियानों एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के संघर्ष को और तेज करने पर विस्तृत मंथन किया गया।
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक किए जाएंगे। किसान स्वयं के मोबाईल से एमपी किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है।
पीएम आवास योजना में 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। योजना का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए सर्वेयर सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। सर्वे कार्य आवास प्लस एप 2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाइल से भी आवेदन कर सकेंगे। सर्वे 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।